बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों में भिड़ंत लगातार जारी है। सीरीज अपने तीसरे मुकाबले तक पहुंच चुकी है लेकिन भारतीय टीम ने अभी तक इस सीरीज में कई बदलाव भी किए हैं। आपको बता दें फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में हार का सामना करना पड़ता है तो टीम के कप्तान और उपकप्तान में बदलाव होना दिखाई दे रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं कि बॉर्डर-गावस्कर (Border Gavaskar Trophy) के बाद भारत के लिए कप्तान-उपकप्तान का पद किसे मिल सकता है….
यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने तय की प्लेइंग-XI, गाबा में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी बाहर, सुंदर की हुई वापसी
रोहित की कप्तानी पर उठ रहे सवाल
टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा का फॉर्म और कप्तानी दोनों ही सवालों के घेरे में नजर आ रहे हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में भारत के लिए पहले मुकाबले में बुमराह ने कप्तानी की थी और टीम इंडिया ने उस मुकाबले में शानदरा तरीके से जीत हासलि की थी। एडिलेड में टीम इंडिया के साथ जुड़े रोहित शर्मा ने एख बार फिर कमान संभाली लेकिन उस टेस्ट में टीम को हार का सामना करना पड़ा। एडिलेड के साथ ब्रिसबेन में भी रोहित की कप्तानी में पैनापन नजर नहीं आ रहा है।
रोहित की राह तय करेगी बॉर्डर-गावस्कर
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए काफी अहम मानी जा रही है। अगर उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़तीहै तो उनके ऊपर कप्तानी छोड़ने का दवाब बनता दिखेगा।
हाल ही में उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना किया था। टीम उनकी कप्तानी में पिछले 4 मुकाबले लगातार हार चुकी है। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 22 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 12 में जीत हासिल हुई है तो वहीं 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।
रोहित के बाद कौन बनेगा परमानेंट कप्तान
लेकिन अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान छोड़ देते हैं तो ऐसे में कौन वो खिलाड़ी होगा कप्तानी की जिम्मेदारी को संभाल सके। ऐसे में एक ही नाम सामने आ रहा है तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पर्थ टेस्ट में उन्होंने टीम की कमान संभालते हुए जीत हासिल की थी। इसके अलावा वो भारत के लिए 2 टी20 मुकाबलों में भी कप्तानी कर चुके हैं जिसमें भी टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। तो वहीं उपकप्तानी की बात करें तो ऋषभ पंत को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- पंजाब किंग्स के कप्तान और उकप्तान का नाम आया सामने, प्रीति जिंटा ने इन 2 भारतीयों पर दिखाया भरोसा