IND vs AUS: टेस्ट क्रिकेट का पैसा वसूल दिन, आकाश दीप ने आखिरी 10 मिनट में पलटा खेल, गाबा में भारत का पलटवार
Published - 17 Dec 2024, 08:06 AM | Updated - 17 Dec 2024, 08:39 AM

Table of Contents
मंगवालर को खेले गए गाबा टेस्ट मैच (IND vs AUS) चौथा दिन भारतीय क्रिकेट टीम के पक्ष में रहा। दिन की शुरुआत में कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर पैट कमिंस ने टीम पर दबाव बनाने की कोशिश की। लेकिन रवींद्र जडेजा और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेल भारत को मैच में बनाए रखा और फॉलो ऑन बचाने में अहम भूमिका निभाई। दिन खत्म होने तक रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना दिए। फिलहाल टीम इंडिया मैच (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया से 193 रनों से पीछे है।
केएल राहुल की जुझारू पारी का हुआ अंत
केएल राहुल ने दिन की शुरुआत में अर्धशतक जड़कर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। हालांकि, इससे पहले भारत (IND vs AUS) ने कप्तान रोहित शर्मा का विकेट खो दिया। पैट कमिंस ने उनका विकेट झटक अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। लेकिन केएल राहुल ने दूसरे छोर पर मोर्चा संभाले रखा।
इस दौरान उन्हें रवींद्र जडेजा का भी साथ मिला। दोनों ने 67 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और 160 के पार पहुंचा दिया। इस बीच नेथन लियोन ने केएल राहुल की अर्धशतीय पारी का अंत किया। वह 84 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रवींद्र जडेजा और नीतीश कुमार रेड्डी ने अपना जलवा दिखाया और 53 रनों की पार्टनरशिप की।
नीतीश-जडेजा के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी
लंच ब्रेक (IND vs AUS) खत्म हो जाने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, बारिश ने एक बार फिर मजा किरकिरा किया और खेल को रोकना पड़ा। इसके बाद जब मैच दोबारा शुरू हुआ तो भारत ने नीतीश कुमार रेड्डी को अपने सातवें विकेट के रूप में खो दिया।
पैट कमिंस ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर पवेलीयन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ भारत के विकेटों का पतन शुरू हो गया। मोहम्मद सिराज 1 रन और रवींद्र जडेजा 77 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इन दोनों बलेलाबजो का विकेट टीम इंडिया ने टी ब्रेक के बाद खोया।
आकाश-बुमराह ने बचाई भारत की लाज
तीसरे सेशन (IND vs AUS) में 213 रनों के स्कोर पर नौ विकेट खो जाने के बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की लाज बचाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने 39 रनों की साझेदारी कर फॉलोऑन बचाया। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की जुझारू पारी की मदद से भारतीय टीम ने दिन खत्म होने तक 9 विकेट के नुकसान पर 252 रन बना दिए।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की बराबरी के लिए उसे अभी भी 193 रन की जरूरत है। खराब लाइट की वजह से दिन को जल्दी खत्म करना पड़ा। बता दें कि तीसरे दिन भारत 51/4 रन का स्कोर हासिल कर चुका था।
यह भी पढ़ें: 7 जनवरी को भारतीय फैंस को रुलाने जा रहे ये 3 खिलाड़ी, एक साथ कर सकते संन्यास का ऐलान!
Tagged:
josh hazelwood Mohammed Siraj ind vs aus Rohit Sharma