Team India: भारतीय टीम को अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। भारत यह सीरीज अपनी धरती पर खेलेगा। सिर्फ यही सीरीज नहीं बल्कि भारत को अगले साल घर में कई टी20 सीरीज खेलनी हैं। भारत की टीम साल के आखिरी महीने यानी दिसंबर में भी एक टी20 सीरीज खेलेगी। यह सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाएगी। इस सीरीज में कैसी हो सकती है 16 सदस्यीय टीम और बीसीसीआई किसे मौके दे सकती है, इस बारे में करेंगे इस रिपोर्ट में?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India की कप्तानी संभालेंगे सूर्या
एफटीपी के मुताबिक, साउथ अफ्रीका की टीम दिसंबर 2025 में भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरे पर अफ्रीकी टीम को मेजबान के साथ क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है। ऐसे में अगर टी20 सीरीज की बात करें तो भारत और अफ्रीका के (IND vs SA) बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। अगर अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की बात करें तो वो जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर रहने वाली है। हार्दिक पांड्या को उपकप्तानी मिलने की संभावना है।
हार्दिक को सौंपी जा सकती है उपकप्तानी
हार्दिक पांड्या इस समय टीम इंडिया के सबसे सफल टी20 खिलाड़ी हैं। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम इंडिया (Team India) को कई फंसे हुए मैच जितवाए हैं, जिसकी वजह से उन्हें उपकप्तान की जिम्मेदारी देने के बारे में चर्चा हो सकती है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ और ईशान किशन की लंबे समय बाद दोबारा वापसी कराई जा सकती है। आपको बता दें कि ईशान अनुशासनहीनता के कारण लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। लेकिन अगर वो आईपीएल के आगामी सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो भारतीय टीम में एंट्री कर सकते हैं।
ईशान और शॉ की हो सकती है वापसी
ईशान किशन के अलावा शो को भी दोबारा मौका मिल सकता है। शॉ को आखिरी बार 2021 में मौका मिला था। उसके बाद से वह एक बार भी टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते हुए नजर नहीं आए हैं। लेकिन अगर वह आगामी घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
पृथ्वी शॉ, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, आवेश खान, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई