7 जनवरी को भारतीय फैंस को रुलाने जा रहे ये 3 खिलाड़ी, एक साथ कर सकते संन्यास का ऐलान!

टीम इंडिया (Team India) इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है। वही सीरीज का पंचवा मैच भारत के

author-image
Nishant Kumar
New Update
  ind vs aus , Team India, R Ashwin, Ravindra Jadeja

Team India: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। फिलहाल सीरीज का तीसरा मैच चल रहा है। इसके बाद चौथा और पांचवां मैच क्रमश: 26 दिसंबर और 3 जनवरी को खेला जाएगा, पांचवां मैच सिडनी में होने वाला है।

 सिडनी में खेला जाने वाला मैच कई भारतीय फैंस के लिए झटका हो सकता है। क्योंकि इस मैच में उम्मीद की जा रही है कि तीन खिलाड़ी अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह सकते हैं। पूरी संभावना है कि 7 जनवरी को वे भारत की जर्सी में आखिरी बार टेस्ट खेलते नजर आएंगे। अब कौन हैं ये तीन खिलाड़ी, आइए जानते हैं

Team India के ये तीन खिलाड़ी पांचवें टेस्ट के बाद संन्यास ले लेंगे

आर अश्विन

 R Ashwin , ind vs aus  , India vs  Australia

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपनी गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों का शिकार किया है। अपने बेहतरीन स्पिन खेल की बदौलत उन्होंने  भारत को  पिछले काफी समय से अच्छा खेल दिखाया है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें मैच के बाद वह भारत को झटका दे सकते हैं। इसकी वजह उनकी उम्र है।

साथ ही उनकी वजह से युवा खिलाड़ी ज्यादा मौके नहीं बना पा रहे हैं। ऐसे में वह संन्यास ले लेंगे। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो अश्विन ने अब तक 106 टेस्ट मैच खेले हैं। अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट लिए हैं। साथ ही उन्होंने 25 की औसत से 5 शतकों के साथ 3503 रन बनाए हैं।

रवींद्र जडेजा

Ravindra Jadeja

स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा  ने भी लंबे समय तक टेस्ट में टीम इंडिया  (Team India) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन लंबे समय से वह कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। उनकी वजह से अक्षर पटेल जैसे होनहार मैच विनर खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पा रहा है। इन सब बातों के आधार पर जडेजा के संन्यास के कयास लगाए जा रहे हैं। जडेजा के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 77 टेस्ट की 145 पारियों में 314 विकेट लिए हैं। उन्होंने चार शतक लगाते हुए 3293 रन भी बनाए हैं।

रोहित शर्मा

Rohit Sharma

सिर्फ रविंद्र जडेजा ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा  (Team India) भी खराब फॉर्म के चलते संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वह टेस्ट में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। यही वजह है कि रोहित संन्यास ले सकते हैं। उनके खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वह पिछली 13 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक ही लगा पाए हैं। आखिरी शतक उनके बल्ले से मार्च में निकला था। उनका स्कोर 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11, 3, 6, 10 रहा है।  

 

ये भी पढ़िए : बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-विराट बाहर, जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

r ashwin team india ravindra jadeja ind vs aus