बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, रोहित-विराट बाहर, जसप्रीत बुमराह नहीं ये खिलाड़ी बना कप्तान

भारत (Team India) को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है।  टीम इंडिया को मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Team India,  India vs Bangladesh ,Ind vs Ban

Team India: भारत की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलनी है। इस टूर्नामेंट के बाद भारत की टीम में बदलाव होना तय माना जा रहा है। इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इस मैच में मौका न मिले। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से तय होगा कि वनडे के लिए भारत की टीम कैसी होगी। क्योंकि यह पहली वनडे सीरीज होगी, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद खेली जाएगी। ऐसे में बीसीसीआई इस सीरीज में किसे कप्तान बनाएगी, ये बड़ा सवाल है।

बांग्लादेश के खिलाफ Team India की कप्तानी में बदलाव तय

 shubman gill ,rishabh pant,  team india,  Champions Trophy 2025

आपको बता दें कि एफटीपी के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है। मेजबान टीम के साथ तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने हैं। टी20 के लिए कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी, यह तय है। लेकिन वनडे के लिए अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है कि रोहित शर्मा के बाद वनडे की जिम्मेदारी कौन संभालेगा। शुभमन गिल का नाम काफी समय से चर्चा में है कि वह रोहित के बाद वनडे कप्तान बन सकते हैं।

केएल राहुल को मिलेगी कप्तानी!

शुभमन गिल अपने प्रदर्शन में अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। रोहित के बाद कप्तान बनने के लिए जसप्रीत बुमराह के नाम की भी चर्चा हो रही है। लेकिन फिटनेस के आधार पर बुमराह को कप्तान बनाना मुश्किल है। सुरक्षित कप्तान के तौर पर एकमात्र विकल्प केएल राहुल ही बचे हैं, जो अनुभव के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज भी हैं। साथ ही उनके पास काफी अनुभव भी है, जो टीम इंडिया (Team India) के लिए फायदेमंद हो सकता है।

मोहम्मद सिराज का हो सकता है चयन

बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी की बात करें तो मोहम्मद सिराज को मौका मिल सकता है। उनके साथ अर्शदीप सिंह का चयन हो सकता है। मयंक यादव की भी एंट्री कराई जा सकती है। उनके अलावा रमनदीप सिंह और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका मिल सकता है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India  स्क्वाड 

यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

ये भी पढ़िए: हो गया फैसला, आखिरी 2 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री?

team india IND vs BAN india vs Bangladesh kl rahul