'गूगल कर लें मेरे रिकॉर्ड' जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया ऐसा जवाब, रिपोर्टर के उड़ गए होश
Published - 17 Dec 2024, 05:08 AM

Table of Contents
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ब्रिसबेन टेस्ट मैच मैच के तीसरे दिन सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसा जवाब दिया, जो कि सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है। भारतीय तेज गेंदबाज ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में 6 विकेट हासिल किए थे। हालांकि, तीसरे दिन ही भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से लड़खड़ा गया था। तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए थे, जहां पर उन्होंने कई मजेदार जवाब दिए थे।
बुमराह ने दिया था यह मजेदार जवाब
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से एक पत्रकार ने सवाल पूछा था कि जसप्रीत, आपका बल्लेबाजी को लेकर क्या आकलन है। हालांकि, आप इस सवाल का जवाब देने के लिए सही व्यक्ति नहीं हैं, लेकिन आप भारतीय टीम के उपकप्तान हैं तो आप स्थिति के बारे में क्या विचार रखते हैं। इस पर बुमराह ने दिलचस्प जवाब देते हुए कहा कि
क्या आप में बल्लेबाजी की काबिलियत की बात कर रहे हैं? आपको इसपर गूगल करना चाहिए और देखना चाहिए कि टेस्ट के एक ओवर में सबसे अधिक रन किस बल्लेबाज के हैं।
बुमराह की ओर से यह एक मजेदार जवाब था। बुमराह ने कहा कि यह दूसरी कहानी है। एक टीम के तौर पर हम एक-दूसरे खिलाड़ी पर उंगली नहीं उठा सकते हैं। बता दें कि बुमराह का यह सवाल सुनने के बाद सभी लोग हंसने लगे थे।
ये भी पढ़ें- इन 2 खिलाड़ियों को बर्बाद करने के चक्कर में अगरकर ने कर दी टीम इंडिया की हालत खराब, जीत के पड़ चुके हैं लाले
बुमराह के नाम है एक ओवर में सबसे ज्यादा रन
बता दें कि, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम टेस्ट के एक ओवर में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने यह कारनामा साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में किया था। उन्होंने यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ बनाया था। उनके एक ओवर में जसप्रीत बुमराह ने 34 रन ठोक दिए थे। इस ओवर में बुमराह ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े थे। बुमराह पत्रकार को इसी ओवर के बारे में बता रहे थे।
ब्रिसबेन में लड़खड़ाया भारत
ब्रिसबेन टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा है। भारत पर ब्रिसबेन टेस्ट में हार का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, ब्रिसबेन में बारिश होने की वजह से शायद मैच ड्रॉ हो सकता है, लेकिन उसके लिए भारत को पूरे चौथे दिन बल्लेबाजी करनी होगी, तभी यह मैच ड्रॉ तक पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए बना डरावना सपना, टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत कर दी खत्म
Tagged:
border gavaskar trohpy 2024-25 india vs australia jasprit bumrah