ट्रेविस हेड नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए बना डरावना सपना, टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत कर दी खत्म

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिचेल स्टार्क तीन बार यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को अपना शिकार बना चुके हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह कारनामा तीनों पर पहली पारी में किया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Ind vs aus

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ-साथ बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क एक डरावना सपना बनकर रह गए हैं। जहां बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर रहे हैं, तो वहीं गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर सांस लेने तक का समय नहीं दे रहे हैं।

स्टार्क ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को क्रीज पर पैर जमाने तक का समय नहीं दे रहे हैं। स्टार्क टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इस सीरीज में तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं।

मिचेल स्टार्क के आगे यशस्वी का यश खत्म

नई गेंद से ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके दिलाने वाले मिचेल स्टार्क के आगे भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं। स्टार्क ने पहले टेस्ट की पहली पारी में यशस्वी को खाता खोलने का मौका तक नहीं दिया था। वहीं, दूसरे टेस्ट की पहली पारी की पहली गेंद पर ही एक बार फिर स्टार्क ने यशस्वी को अपना शिकार बनाया। इस बार भी वह पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे।

जबकि, तीसरे टेस्ट की पहली पारी में स्टार्क ने यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को पहले ही ओवर में सिर्फ चार पर पवेलियन भेज दिया। वह अब तक इस टेस्ट में यशस्वी को तीन बार अपना शिकार बना चुके हैं। जबकि इस सीरीज में यशस्वी के बल्ले से तीन टेस्ट की पांच पारियों में 189 रन निकले हैं। 

ये भी पढ़ें- गाबा टेस्ट में हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया के लिए केएल राहुल ने किया बड़ा कारनामा, रच दिया नया इतिहास

बैटिंग में हेड ने मचाया कोहराम

मिचेल स्टार्क के अलावा बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड भी बल्ले से आग उगल रहे हैं। वह इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। हेड भारत के खिलाफ एडिलेड और गाबा में बैक टू बैक दो शतक जमा चुके हैं। हेड अभी तक तीन टेस्ट की चार पारियों में 98 की औसत से 392 रन बना चुके हैं। इस सीरीज में उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतकीय पारी निकली है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को छोड़कर सभी भारतीय गेंदबाज हेड के आगे संघर्ष करते नजर आए हैं। 

ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को 'प्राइमेट' कहने पर कॉमेंटेटर ईशा गुहा ने मांगी माफी, तो इस दिग्गज ने कह दी ये बड़ी बात

yashasvi jaiswal mitchell starc Rohit Sharma