इन 2 खिलाड़ियों को बर्बाद करने के चक्कर में अगरकर ने कर दी टीम इंडिया की हालत खराब, जीत के पड़ चुके हैं लाले

Published - 17 Dec 2024, 03:57 AM

Border-Gavaskar Trophy 2024-25

Team India: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम को जीत के लाले पड़े नजर आ रहे हैं। एडिलेड टेस्ट गंवाने के बाद अब ब्रिसबेन टेस्ट पर भी हार के बादल मंडराने लगे हैं। पिंक डे-नाइट टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं, ब्रिसबेन टेस्ट बचाने के लिए टीम इंडिया को संघर्ष करना पड़ रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कुछ ऐसे खिलाड़ियों का चयन हुआ है जो शायद डिजर्व भी नहीं करते थे। लेकिन, जो इस टीम में जगह बनाने का हक रखते थे उन्हें अजीत अगरकर ने नजरअंदाज कर दिया और उन्हें बर्बाद करने के चक्कर में वो इस कदर पीछे पड़ गए हैं कि टीम इंडिया (Team India) की हालत खराब हो गई है। आखिर कौन से हैं ये 2 खिलाड़ी, बात करेंगे इस खबर में...?

इन 2 खिलाड़ियों को अगरकर ने कर दिया नजरअंदाज

विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन उसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया टूर (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। वर्तमान में उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनके नाम पर चर्चा तक नहीं हुई। इस साल श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 90.40 की दमदार औसत के साथ 452 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने दो शतक भी जड़े थे, इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। लेकिन उनके हालिया फॉर्म को देखने के बाद भी मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के साथ नहीं भेजा। बता दें कि श्रेयस ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से ही वह भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। बता दें कि अगर अय्यर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना जाता तो शायद परिणाम भारत के हक में जा सकते थे। लेकिन, अजीत अगरकर उन्हें लंबे समय से तीनों ही फॉर्मेट में नजरअंदाज कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के लिए बना डरावना सपना, टीम इंडिया की सबसे बड़ी ताकत कर दी खत्म

ईशान को किया नजरअंदाज

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए ईशान किशन को भी नहीं चुना गया। अजीत अगरकर वाली चयन समिति ने ईशान को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सरे से नकार दिया है। ईशान किशन मौजूदा रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक शतक लगाकर अपने फॉर्म वापसी के संकेत दिए थे, लेकिन उसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 56 मैच खेल चुके ईशान किशन मिडिल ऑर्डर में भारत के लिए एक मजबूत दावेदार हो सकते थे।

साथ ही ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग कंडीशन भी ईशान की बल्लेबाजी को काफी रास आती है, लेकिन उसके बाद भी उन्हें सीरीज में मौका नहीं दिया गया। ईशान किशन ने भारत के लिए अंतिम टेस्ट मैच साल जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने दूसरी पारी में सिर्फ 34 गेंदों पर नाबाद 52 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। हालांकि बीच में हुई कॉन्ट्रोवर्सी के बाद से वो सेलेक्टर्स की रणनीति का हिस्सा नजर नहीं आ रहे हैं। टीम इंडिया (Team India) में उनके वापसी की उम्मीद भी अभी नजर नहीं आ रही है।

Team India के चयन पर खड़े हुए सवाल

ऑस्ट्रेलिया दौरे (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए भारतीय टीम के चयन पर फैंस कई सवाल खड़े कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को मौका दिया जा सकता था, लेकिन उन्हें हर बार की तरह ही इस बार भी नजरअंदाज कर दिया गया। बता दें कि खराब फॉर्म से जुझ रहे इन दोनों ही खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने घरेलू टूर्नामेंट खेलने की सलाह दी गई थी, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने कोई न कोई बहाना बनाकर इससे बचने का प्रयास किया था। हालांकि, बाद में दोनों ही खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट में वापसी की, लेकिन उनकी अभी तक टीम इंडिया में वापसी नहीं हो पाई है।

ये भी पढ़ें: हो गया फैसला, आखिरी 2 टेस्ट में जसप्रीत बुमराह करेंगे कप्तानी, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी की एंट्री?

Tagged:

Ajit Agarkar shreyas iyer team india ISHAN KISHAN Border Gavaskar Trophy 2024-25
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.