आर अश्विन के ये 5 रिकॉर्ड तोड़ना नामुमकिन, मुरलीधरन से लेकर शेन अनिल कुंबले को दी टक्कर

गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। हालांकि, अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यह पांच रिकॉर्ड तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Ashwin Test Records

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और रिटारमेंट की घोषणा की। ब्रिसबेन टेस्ट मैच शुरू होने से पहले किसी भी फैंस ने यह नहीं सोचा था कि इस मैच का अंत कुछ इस तरह से उन्हें देखने को मिलेगा।

अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुरलीधरन से लेकर शेन वॉर्न तक को कड़ी टक्कर दी थी। वहीं, पूर्व भारतीय टीम लेग स्पिनर अनिल कुंबले के कई रिकॉर्ड को उन्होंने ध्वस्त किया था। चलिए आपको बताते हैं रविचंद्रन अश्विन के उन पांच बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जिसको तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए नामुमकिन है।

1. एक पारी में सबसे अधिक पांच विकेट हॉलAshwin Test

ऑफ स्पिनर बॉलर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की फिरकी को खेल पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए कभी आसान नहीं था। उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाजों को फंसाया था। खास बात यह है कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने भारत के लिए एक पारी में सबसे अधिक बार पांच विकेट हॉल लिया है। अश्विन ने यह कारनामा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 37 बार किया है। भारतीय गेंदबाजों में शायद ही कोई खिलाड़ी होगा, जो कि अश्विन के इस रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में कामयाब हो पाएगा।

2. सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारत को अपने दम कर कई मुकाबलें और सीरीज जिताई हैं। उन्हें 11 बार टेस्ट में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया था, जो कि श्रीलंका के दिग्गज फिरकी गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के बराबर है। अश्विन का यह रिकॉर्ड आने वाले कुछ वर्षों में टूटना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन लग रहा है।

3. बेस्ट स्ट्राइक रेट अश्विन के नाम

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपनी गेंदबाजी से बीते 13 वर्षों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। उसी में एक उपलब्धि उनकी टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट की भी है। उनका स्पिनर्स में सबसे बेस्ट स्ट्राइक रेट रहा है। अश्विन ने 50.7 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं। उनका यह रिकॉर्ड भी टूट पाना असंभव लग रहा है।

4. भारत के लिए सबसे अधिक टेस्ट विकेट

कर्नाटक से आने वाले रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं। अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट हासिल किए हैं, तो वहीं, भारत के अनिल कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट्स हैं। हालांकि, कुंबले ने टेस्ट में अश्विन से 27 मुकाबले अधिक भी खेले हैं।

ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, गाबा टेस्ट के बीच इस सीनियर खिलाड़ी ने कहा अलविदा

5. सबसे तेज 350 विकेटे लेने का रिकॉर्ड

अश्विन टेस्ट में सबसे तेज 350 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वह मुथैया मुरलीधरन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज है। अश्विन ने टेस्ट में 66 मैचों में 350 विकेट हासिल किए थे। अश्विन ने यह कारनामा साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था। वर्तमान समय में अश्विन के इस रिकॉर्ड के पास कोई खिलाड़ी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है।  

ऐसा रहा है अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर

क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाल मचाने वाले अश्विन ने भारत के लिए 106 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 537 विकेट्स हैं। साथ ही उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतक की मदद से 3503 रन निकले हैं। टेस्ट के अलावा वनडे में इस दिग्गज खिलाड़ी ने 116 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 156 विकेट हासिल किए हैं और 707 रन बनाए हैं। टी20आई में भी अश्विन ने अपनी प्रतिभा दिखाई है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में अश्विन ने 66 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 72 विकेट और 184 रन है।

ये भी पढ़ें- "17 साल से खेल रहे हैं", रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर उनके ही फेवरेट खिलाड़ी ने उठाएं सवाल, दे डाली ये सलाह

Ravichandran Ashwin R Ashwin Retirement