भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिसबेन में खेला गया। इस मैच में भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर समाने आ रही है। टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर दिया है। यह दिग्गज कोई और नहीं बल्कि 38 साल के रविचंद्रन अश्विन हैं।
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन आर. अश्विन और विराट कोहली को एक साथ बात करते हुए देखा गया। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि यह दिग्गज खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह सकता है। विराट और अश्विन काफी गहरी बातचीत करते दिखाई दिए। साथ ही विराट उन्हें कुछ समझाते भी नजर आए। हालांकि, अब उनके टेस्ट करियर की यह अंतिम टेस्ट सीरीज होगी।
अश्विन कहेंगे क्रिकेट को अलविदा
भारत (Team India) की दूसरी पारी के दौरान यह दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे से बात करते नजर आए। दोनों ही खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही है। साथ ही इस दौरान विराट ने अश्विन को गले भी लगाया। इसके बाद यह कयास और भी तेज हो गए थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आर. अश्विन ने अपने रिटारमेंट की घोषणा की। इस दौरान उनके साथ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे।
13 साल का टेस्ट करियर खत्म
विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बीच बातचीत की तस्वीरें वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि गाबा टेस्ट के बाद रविचंद्रन अश्विन संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। संन्यास की आधिकारिक घोषणा करने के बाद उनका 13 साल के टेस्ट करियर भी समाप्त हो गया। बता दें कि, अश्विन ने साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया। स्टार ऑफ स्पिनर अश्विन ने भारत के लिए टेस्ट में न सिर्फ 537 विकेट हासिल किए हैं, बल्कि इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 14 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं। भारत के इस स्टार खिलाड़ी ने अपने 13 साल के टेस्ट करियर में कई कीर्तिमान दर्ज किए हैं।
शानदार रहा है अश्विन का करियर
रविचंद्रन अश्विन की गिनती भारत के दिग्गज ऑलराउंडर्स में की जाती हैं। उन्होंने भारत के लिए 106 टेस्ट के अलावा 116 एकदिवसीय मुकाबले भी खेले हैं, जिसमें उन्होंने 156 विकेट लेने के अलावा 707 रन बनाए हैं। साथ ही 65 टी20आई मैचों में उनके नाम 72 विकेट और 184 रन है। अश्विन के संन्यास लेने के बाद देखना होगा कि उनकी कमी भारतीय टीम में कौन सा खिलाड़ी पूरी कर पाता है। वाशिंगटन सुंदर को उनका अगला उत्तराधिकारी माना जा रहा है।
आईपीएल में खेलते नजर आएंगे अश्विन
टेस्ट को अलविदा कहने के बाद अब वह आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। सीएसके ने अश्विन को आईपीएल मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ की बड़ी राशि देकर खरीदा था। इसके बाद वह एक बार फिर येलो जर्सी में चेपॉक में खेलते दिखाई देंगे। 211 आईपीएल मुकाबले खेल चुके अश्विन का रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में काफी कमाल का रहा है। अब तक इन्होंने 180 विकेट हासिल किए हैं।