जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में इतिहास रच भारतीयों को रूलाया, 7 साल पुरानी गलती कर फिर गहरा किया जख्म

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया। उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाए लेकिन एक गहरा जख्म भी दे गए....

author-image
Nishant Kumar
New Update
IND vs AUS In the 4th Melbourne Test Jasprit Bumrah gave a deep wound to Team India by making 7 year old mistake

Jasprit Bumrah , ind vs aus , India vs Australia

Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले और दूसरे दिन टीम इंडिया की हालत काफी खराब रही। लेकिन तीसरे दिन के खेल में भारत ने वापसी की। चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को परेशान किया। उन्होंने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट चटकाए। लेकिन इस दौरान उन्होंने एक गलती की, जो उन्होंने 7 साल पहले की थी और उसकी वजह से भारत मैच हार गया था, वही जख्म एक बार फिर ताजा हो गया है। अब क्या है मामला, आइए आपको बताते हैं...?

Jasprit Bumrah ने मैच में की 7 साल वाली पुरानी गलती

W,W,W,W,W... Jasprit Bumrah ने ऑस्ट्रेलिया में फोड़ा बम, धुंआ-धुंआ हुई पर्थ सरजमीं, एक के बाद एक झटके इतने विकेट

दरअसल ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन बनाए, जबकि टीम इंडिया ने 369 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 105 रनों की बढ़त मिली। फिर दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के सामने ढेर हो गई। लेकिन बावजूद इसके, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 228 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी एक विकेट बचा हुआ है।

इन 228 रनों को बनाने में नाथन लियोन की नाबाद 41 रनों की अहम पारी शामिल रही। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी एक विकेट बाकी है। वो भी जस्सी की एक गलती ने अभी कंगारूओं को जीवित रखा है नहीं तो खेल के चौथे दिन ही पूरी टीम ढेर हो जाती, उनकी इस गलती ने 7 साल वाला पुराना जख्म दे दिया है।

नो बॉल ने बचाया नाथन लियोन का विकेट

81वें ओवर में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) द्वारा फेंकी गई नो बॉल के कारण नेथन बच गए। आपको बता दें कि चौथे दिन का आखिरी ओवर बुमराह ने फेंका। इस ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने लियोन को स्लिप में खड़े केएल राहुल के हाथों कैच आउट भी करवा दिया। लेकिन नो बॉल के कारण ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बच गए, जिसके कारण बुमराह चौथे मैच में अपने पांचवें विकेट से एक विकेट दूर रह गए।

जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ नो बॉल फेंकी थी

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भी यह गलती की थी। भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। इस मैच में बुमराह ने शुरुआत में ही फखर जमान को महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट करवा दिया था। लेकिन वह नो बोल के कारण ह नॉट आउट हुए। इसके बाद उन्होंने शतक ठोक भारत को बड़ी चोट दी थी, जिसके कारण भारत मैच हार गया। यह किसी भी आईसीसी इवेंट में भारत का पाकिस्तान के खिलाफ पहला हार था। यही गलती अब जस्सी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 7 साल बाद दोहराई है।

ये भी पढ़िए :चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बढ़ी विराट कोहली की टेंशन, उनका रिप्लेसमेंट एक के बाद एक ठोक रहा शतक, अब दिग्गज को बाहर होने का सताने लगा है डर

ind vs aus jasprit bumrah