चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बढ़ी विराट कोहली की टेंशन, उनका रिप्लेसमेंट एक के बाद एक ठोक रहा शतक, अब दिग्गज को बाहर होने का सताने लगा है डर

विराट कोहली(Virat Kohli) की टीम में जगह खतरे में है। क्योंकि एक बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश की है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Tilak Varma,  ,  Champions Trophy 2025

Tilak Varma, , Champions Trophy 2025

Virat Kohli: चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। बीसीसीआई जल्द ही आईसीसी इवेंट के लिए अपनी टीम की घोषणा करेगी। इस दौरान विराट कोहली की टीम में जगह खतरे में है। क्योंकि एक बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी दावेदारी पेश की है। अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

ये खिलाड़ी Virat Kohli की जगह ले सकता है  Virat Kohli And Sachin Tendulkar

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह जिस खिलाड़ी के आने की बात हो रही है, उसका नाम तिलक वर्मा है। अब सबसे पहले आपको बताते हैं कि तिलक उनकी जगह क्यों ले सकते हैं। कोहली की जगह टीम इंडिया से लेना मुश्किल है। लेकिन विराट की फॉर्म पिछले काफी समय से चिंता का विषय बनी हुई है। वो सिर्फ एक फॉर्मेट में ही नहीं बल्कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं।

वो टी20 से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस साल उनका खराब प्रदर्शन इस फॉर्मेट में भी देखने को मिला। उन्होंने सिर्फ फाइनल मैच में रन बनाए, इसके अलावा वो पूरे टूर्नामेंट में रन नहीं बना पाए। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी उन्होंने कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाया। जबकि टेस्ट सीरीज में इस साल उनका सिर्फ एक शतक देखने को मिला है।

तिलक वर्मा ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया

यही एकमात्र कारण है कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह उन्हें शामिल किया जा सकता है। टीम इंडिया के कोच और चयनकर्ता उनकी जगह तिलक वर्मा को शामिल कर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अच्छा खेल दिखाया है, यही एकमात्र कारण है कि तिलक को मौका मिल सकता है

लगातार तीन शतक लगाए

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा ने दो शतक लगाए और पूरी सीरीज में 280 रन बनाए। तिलक वर्मा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ शतक लगाकर एक और उपलब्धि हासिल की। ​​तिलक टी20 में 150 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले पहले भारतीय पुरुष क्रिकेटर बन गए।

ये भी पढ़िए  :पत्नी के साथ साईं बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंचे जहीर खान, माथा टेक लिया आशीर्वाद, पूजा करते हुए VIDEO वायरल

 

Tilak Varma Champions trophy 2025 Virat Kohli