पत्नी के साथ साईं बाबा मंदिर दर्शन करने पहुंचे जहीर खान, माथा टेक लिया आशीर्वाद, पूजा करते हुए VIDEO वायरल

Published - 29 Dec 2024, 07:46 AM

Zaheer Khan visit Sai Baba temple with wife Sagarika Ghatge in Shirdi temple video went viral

Zaheer Khan: हाल के दिनों में भारतीय खिलाड़ियों का मंदिरों में जाकर भगवान के दर्शन करना एक चलन में बन गया है। इसमें कई बड़े खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के 2011 विश्व कप विजेता खिलाड़ी जहीर खान का नाम शामिल हो गया है जो पत्नी के साथ शिरडी के साईं बाबा मंदिर में हाजिरी लगाने पहुंचे। इस दौरान उनकी पत्नी बॉलीवुड अभिनेत्री सागरिका ने भी शिरडी के दर्शन किये। उनके पूजा-अर्चना और मंदिर में दर्शन करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे नीचे देखा जा सकता है

Zaheer Khan ने पत्नी सागरिका के साथ साईं बाबा के किए दर्शन

जहीर खान (Zaheer Khan) और उनकी पत्नी सागरिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे मंदिर परिसर में जाकर शिरडी के साईं बाबा की पूजा-अर्चना करते नज़र आ रहे हैं। जहीर और सागरिका ने शिरडी में पूजा-अर्चना की और साईं बाबा का आशीर्वाद लिया। उनका सरल तरीका और धार्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हुई। दरअसल ये वीडियो इसलिए भी चर्चा में बनी हुई है क्योंकि जहीर मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं। जबकि उनकी पत्नी हिन्दू धर्म से हैं। लेकिन दोनों ही एक दूसरे के साथ प्यार से रहते हैं और धर्मों की रिस्पेक्ट भी करते हैं।

वीडियो यहाँ देखें

जहीर खान बतौर मेंटर एलएसजी से जुड़े

46 वर्षीय जहीर खान (Zaheer Khan) इस समय आईपीएल 2025 टूर्नामेंट की रणनीति की तैयारी कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस छोड़ने के बाद वे लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर और हेड कोच बन गए हैं। केएल राहुल के रिलीज होने के बाद कौन कप्तान होगा, इस बारे में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन उन्होंने आईपीएल नीलामी में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए 27.50 करोड़ की बोली लगाकर सबको चौंका दिया, ऐसे में कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत के गले पड़ सकती है। वहीं जहीर टीम के लिए पहला खिताब जीतने की कोशिश में भी जुटे हुए हैं

ऐसी रही उनकी निजी और पेशेवर जिंदगी

गौरतलब है कि वे 2000 से 2014 के बीच भारत के लिए खेले। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 300 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए। जहीर 2011 वनडे विश्व कप टीम में थे। इस टूर्नामेंट में जहीर खान जहीर खान (Zaheer Khan)ने जबरदस्त गेंदबाजी का प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जहीर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 2017 में सागरिका घाटगे से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी। इसके बाद दोनों की मुलाकात हुई और प्यार हुआ और शादी कर ली। दोनों को पहली बार युवराज सिंह की शादी में साथ देखा गया था।

ये भी पढ़िए: IPL 2025 से पहले ही KKR को लगा 440 वोल्ट का झटका, इस भारतीय खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों में लगा दी आग, यकीन नहीं तो खुद देख लें

Tagged:

zaheer khan LSG IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.