Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अपमान करने में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एक बार फिर सारी हदें पार कर दी है। जिस बल्लेबाज की तारीफ करते ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी नहीं थकते हैं उसी खिलाड़ी की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया सरेआम अपमान कर रहा है। अब यह मामला विराट कोहली (Virat Kohli) वर्सेस ऑस्ट्रेलिया मीडिया हो गया है।
दरअसल, विराट कोहली जब मेलबर्न पहुंचे थे तभी से ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार उनपर हमलावर होते नजर आए और यह पहली बार नहीं है जब ऑस्ट्रेलिया की मीडिया विराट कोहली के खिलाफ ऐसी शर्मनाक हरकत की है, इससे पहले ही वह क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के खिलाफ अनर्गल बाते छापते और कहते रहते हैं।
मेलबर्न पहुंचते ही बढ़ा विवाद
विराट कोहली (Virat Kohli) जब ब्रिसबेन से मेलबर्न पहुंचे तो विवाद एयरपोर्ट पर ही शुरू हो गया था। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की एक पत्रकार विराट कोहली के बच्चों की तस्वीरें खींच रही थीं, लेकिन विराट कोहली ने इस पर आपत्ति जताते हुए उन्हें ऐसा करने से मना कर दिया था। विराट के मना करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया तिलमिला गई और अब वह क्रिकेट के महान खिलाड़ी का अपमान करने पर उतारू है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब विराट ऑस्ट्रेलिया गए हैं और उनके साथ ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस तरह से व्यवहार कर रही हैं। इससे पहले भी वह विराट के नाम पर टीआरपी लेने की कोशिश करते रहते हैं।
19 वर्षीय सैम कोंस्टस को बताया 'किंग कोहली' का बाप
19 वर्षीय युवा सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास (Sam Konstas) को मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज बने। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के दौरान कुछ ऐसा घटा, जिसकी कल्पना शायद किसी ने नहीं की थी। दरअसल ओवर खत्म होने के बाद दोनों बल्लेबाज अपना छोर बदल रहे थे। जबकि सामने से विराट गेंद को उछालते आ रहे थे। तभी विराट का कंधा कोंस्टास को लग जाता है और इसके बाद दोनों के बीच जुबानी जंग शुरू हो जाती है। मामला बढ़ता देख ऑस्ट्रेलिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और अंपायर्स बीच में आकर बात करते हैं और मामला यहीं शांत करवा देते हैं।
लेकिन दिन का खेल समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया मानों विराट कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़ गई हो। ऑस्ट्रेलिया की सिडनी टाइम्स ने तो विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर हद ही पार कर दी। उन्होंने कोंस्टास की फोटो लगाकर उसपर लिखा था कि 'विराट आई एम योर फादर।' बता दें कि, इस घटना को हुए करीब 4 दिन का समय हो चुका है और कोहली को उस घटना के लिए जुर्माना लगाया जा चुका है, लेकिन इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की मीडिया विराट कोहली के नाम पर सिर्फ टीआरपी बटोरने का काम कर रही है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की एक मीडिया संस्थान ने उन्हें जोकर बोल दिया था, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के पत्रकारों की काफी आलोचना हुई थी। मगर एक बार फिर वह इस तरह की हरकत करते दिखाई दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद भी संन्यास का ऐलान नहीं करेंगे रोहित शर्मा, इस वजह से खेलते रहेंगे क्रिकेट
पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकतें
यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने पैसा बनाने की कोशिश की है। दरअसल, भारतीय दिग्गज के फैंस दुनियाभर में फैले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की मीडिया इसी बात का फायदा उठाने की कोशिश करती है और अपनी शर्मनाक हरकतों से बाज नहीं आती है। जब-जब किंग कोहली ऑस्ट्रेलिया जाते हैं तो यह मीडिया के लिए टीआरपी पाने का शानदार अवसर होता है।
इस मामले पर भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी ऑस्ट्रेलिया को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने कहा कि आप विराट कोहली के कंधे का इस्तेमाल कर रहे हो। आप उनके कंधे के सहारे ऊपर चढ़ने की कोशिश करना चाह रहे हो। यह हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। एक पूर्व खिलाड़ी के तौर पर हम इस तरह की हरकतों को बिल्कुल सहन नहीं करेंगे। इरफान पठान ने आगे कहा कि इस तरह की हरकतें ऑस्ट्रेलियाई मीडिया काफी समय से करता आ रहा है और अगर अभी हमने कुछ नहीं कहा तो आगे भी यह ऐसा ही करेगा। इस लिए हमें इसे अभी गलत कहना होगा ताकि आगे कुछ ऐसा नहीं करें।