खराब बल्लेबाजी की वजह से उठ रही संन्यास की मांग
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही रही है. दोनों टीमें 1- 1 मुकाबला जीत चुकी है. जबकि गाबा में खेला गया टेस्ट बारिश की भेंट चढ़ गया. वहीं सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है. यह मैच ऐसे मोड़ पर खड़ा कि यहां से किसी के भी झोली में जा सकता है. मामला फिफ्टी-फिफ्टी है.
वहीं दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब बल्लेबाजी के चलते उनके संन्यास की मांग उठने लगी है. भारतीय कप्तान पिछली 14 टेस्ट पारियों सिर्फ 11 की औसत से ही रन बनाए पाए हैं. वहीं सिडनी टेस्ट के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टेस्ट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.,
रोहित शर्मा इस वजह से नहीं लेंगे संन्यास
टीम इंडिया WTC 2025 के फाइनल में पहूुंचेगी या नहीं इस पर सभी निगाहें टिकी हई, इसका फैसला लगभग ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही 5 मैचों की सीरीज के बाद निकल आएगा. भारत चौथा टेस्ट जीतने की दहलीज पर खड़ा है. रोहित को अपनी कप्तानी में कुछ करिश्मा दिखाना होगा जो वह पहले भी करते आए हैं. बता दें कि WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को सिडनी टेस्ट जीतना ही होगा.
या फिर ये दोनों दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं तो तो भारत के पास 122 अंक और 53.50 पीसीटी हो जाएंगे. वहीं उसके बाद भारत को श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज पर निर्भर रहना होगा. यदि ऑस्ट्रेलिया को हरा देता है या फिर एक टेस्ट जीतने में सफल रहता तो फाइनल की रेस में आ जाएगा.
अगर, ये समीकरण उम्मीदों के अनुकूल रहते गौतम गंभीर और टीम मैनेजमेंट की कोशिश रहेगी कि वह संन्यास ना ले और भारत के लिए WTC 2025 में कप्तानी करते हुए नजर आए. अगर भारतीय टीम उनकी कप्तानी में चैपियंस ट्रॉफी जीत जाती है तो वह आगे में टीम के साथ कंटिन्यू कर सकते हैं.