ट्रेविस-मार्श को सस्ते में निपटाकर भी टीम इंडिया ने खोदा हार का गड्ढा, अगर 5वें दिन नहीं किये ये 3 काम, तो मेलबर्न में शिकस्त तय

Team India: भारत को मेलबर्न टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन यह 3 काम जरूर करने चाहिए ताकि वह इस मुकाबले को जीत सके। अगर वह पांचवें दिन ये तीन काम नहीं करती है तो उसे इस मुकाबले में शर्मनाक हार....

author-image
CA Hindi Author
New Update
Team India dug pit of defeat even after dismissing Travis-Marsh cheaply if these 3 things are not done on 5th day then defeat in Melbourne is certain

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रन का विशाल स्कोर टीम इंडिया के सामने खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत ने नीतीश रेड्डी के शतक और यशस्वी, वाशिंगटन सुंदर के अर्धशतक की मदद से पहली पारी में 369 रन तक पहुंचने में सफल रही।

इसके बाद दूसरी पारी में गेंदबाजों का कोहराम देखने को मिला। हेड और मार्श को जल्दी पवेलियन लौटने के बावजूद टीम इंडिया ने खुद के लिए हार का गड्ढा खोद लिया है। अगर भारत को मेलबर्न टेस्ट बचाना है तो 5वें दिन उसको ये तीन काम जरूर करने होंगे, नहीं तो मेलबर्न में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ सकता है।

जल्दी लेना होगा 10वां विकेट

Ind vs aus melbourne test

ऑस्ट्रेलियाई टीम एक समय पर 179 पर 9 विकेट गंवा चुका था, लेकिन चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक स्कोर 228 पर 9 विकेट है। दोनों खिलाड़ियों के बीच 10वें विकेट के लिए 108 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी हो चुकी है। जबकि पुच्छले बल्लेबाज नाथन लियोन 54 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद लौटे तो वहीं 11वें नंबर पर उतरे स्कॉट बोलैंड ने 65 गेंदों पर 10 रन की अटूट साझेदारी निभाने में अपना अहम योगदान दिया।

भारत (Team India) को अगर इस मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो इस साझेदारी को जल्दी तोड़ना होगा। बता दें कि चौथे दिन का अंतिम ओवर फेंकने आए जसप्रीत बुमराह की चौथी गेंद लियोन के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर केएल राहुल के हाथों में चली गई थी, लेकिन यह गेंद नो बॉल निकली। बुमराह की यह नो बॉल भारत को कितनी चुभने वाली है यह तो पांचवें दिन ही पता चले पाएगा।

कप्तान को खेलनी होगी कप्तानी पारी

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में अपने पुच्छले बल्लेबाजों के दम पर मेलबर्न टेस्ट में 300 का आंकड़ा जैसे-तैसे पार कर लिया है। हालांकि, भारत (Team India) के लिए पांचवें दिन इस पहाड़ जैसे लक्ष्य को हासिल करना आसान नहीं रहने वाला है। अगर भारत को पहाड़ की चोटी तक पहुंचना है तो यकीनन भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी पारी खेलनी होगी।

बतौर सलामी बल्लेबाज मेलबर्न टेस्ट खेल रहे रोहित के बल्ले से फैंस को बड़ी पारी की उम्मीद है, अगर कप्तान रोहित शर्मा जायसवाल के साथ मिलकर टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिलाने में मदद करते हैं तो यकीनन भारत (Team India) इस मुकाबले में शानदार वापसी कर सकता है। भारत की जीत या हार में कप्तान रोहित शर्मा का काफी अहम रोल रहने वाला है।

ये भी पढे़ं- IPL 2025 में ऊंची दुकान फीका पकवान साबित होंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फ्रेंचाईजी के करोड़ों रुपयों में लगाएंगे आग

मध्यक्रम में कोहली और पंत से बड़ी पारी की उम्मीद

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली और ऋषभ पंत दोनों को ही खिलाड़ियों को बेहतरीन शुरुआत मिली थी, लेकिन दोनों ने ही खराब शॉट खेलने के अपने विकेट आसानी से फेंक दिया था। विराट कोहली जहां शुरुआत में ऑफ स्टंप की गेंदों को बेहतर तरीके से छोड़ रहे थे तो वह अंत 36 रन के निजी स्कोर पर ऑफ स्टंप की गेंद पर ही आउट हुए। ऋषभ पंत ने भी मेलबर्न टेस्ट में अच्छी शुरुआत मिलने के बाद खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए थे।

पंत 37 गेंदों पर 28 रन बनाकर आउट हुए। बोलैंड की गेंद को पीछे मारने की कोशिश में वह डीप थर्ड मैन पर खड़े नाथन लियोन के हाथो में आसान सा कैच दे बैठे थे। पंत के इस तरह से आउट होने पर लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर भी गुस्से में पंत को मुर्ख कहने लगे। वहीं, दूसरी पारी में बड़े रनों का पीछा करते हुए पंत से 2021 दौरे वाली पारियों की उम्मीद होगी साथ ही विराट कोहली से फैंस उम्मीद करेंगे कि वह इस मुकाबले को जीतने में अपना अहम योगदान दे और टीम इंडिया (Team India) और उनके आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दें। 

ये भी पढे़ं- "मूर्ख है ये..." मेलबर्न टेस्ट में इस खिलाड़ी के आउट होने पर भड़के सुनील गावस्कर, खिलाड़ी को जमकर लताडा़

team india border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus Rohit Sharma