IPL 2025: इंडियंस प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत होने में अभी काफी समय शेष हैं। हाल ही में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को साऊदी अरब के जेद्दा में हुई थी। इस मेगा नीलामी में 182 खिलाड़ी बिके थे, जिसमें से तीन ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनपर फ्रेंचाईजी ने करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा दिए, लेकिन इस बार वह उनके लिए ऊंची दुकान और फीका पकवान वाली कहावत साबित हो सकते हैं। इसमें भारत का एक स्टार खिलाड़ी भी शामिल है, जिनका हालिया प्रदर्शन काफी साधारण रहा है।
वेंकटेश अय्यर पर पानी की तरह बहा पैसा
वेंकटेश अय्यर पर केकेआर का पानी की तरह पैसा बहाना सभी को हैरान कर गया। अधिक हैरानी उस वक्त हुई जब केकेआर मैनेजमेंट ने मेगा ऑक्शन पर इस सलामी बल्लेबाज पर 23.75 करोड़ की बोली लगा दी। लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। इस बल्लेबाज ने अपनी आखिरी पांच मैचों की चार पारियों में सिर्फ 50 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 18 रन का रहा था। इस बल्लेबाज का हालिया प्रदर्शन देखने के बाद केकेआर का 23.75 करोड़ रुपए लुटाना एक घाटे का सौदा माना जा रहा है। हालांकि, आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अय्यर केकेआर के लिए शानदार पारी खेलकर 23.75 करोड़ रुपए की बरपाई कर पाते हैं या नहीं यह तो समय आने पर ही पता चलेगा।
भुवनेश्वर कुमार आरसीबी में का हिस्सा
खराब गेंदबाजी को सुधारने के लिए इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने स्क्वाड में भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ रुपए की ऊंची बोली लगाकर टीम में शामिल किया है। 34 वर्षीय बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पास 295 टी20 मुकाबले खेलने का अनुभव है, जिसमें वह 310 विकेट हासिल कर चुके हैं।
मगर दूसरी तरफ उनका हालिया फॉर्म देखे तो वह पिछली पांच पारियों में सिर्फ 6 विकेट निकाल पाए हैं। वह आखिरी बार उत्तर प्रदेश के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में खेलते दिखाई दिए थे। भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी (IPL 2025) की बॉलिंग अटैक की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि यह अनुभवी गेंदबाज क्या कमाल दिखा पाता है।
ये भी पढे़ं- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी करने वाले हैं डेब्यू, एक तो टेस्ट में खेलता है T20
काव्या की टीम में किशन
लंबे समय तक मुंबई इंडियंस की तरफ से धमाकेदार पारी खेलने वाले ईशान किशन को इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के ओर से पारी की शुरुआत करते देखा जाएगा। आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बाएं हाथ के छोटा पैक बड़े धमाके वाले विस्फोटक बल्लेबाज को काव्या मारन ने 11.25 की मोटी रकम खर्च खरीदा था।
काव्या ईशान को अपने खेमे में शामिल करने के बाद काफी खुश दिखाई दे रही थीं, लेकिन उनका हालिया फॉर्म एसआरएच की मालकिन के होश उड़ा सकता है। किशन ने घरेलू प्रतियोगिता में अब तक पिछली 5 पारियों में महज एक शतकीय पारी खेली है। इसके अलावा वह एक बार भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि ईशान का आईपीएल (IPL 2025) अनुभव इस बार सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है।