इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये 3 खिलाड़ी करने वाले हैं डेब्यू, एक तो टेस्ट में खेलता है T20

भारत को (Team India) अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में इंग्लैंड का दौरा करना है। यह दौरा अगले साल जून में खेला जाएगा इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी।

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Team India , India vs England, ind vs eng  , Abhimanyu Easwaran, Tanush Kotian

Team India: भारत को अपने नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अगले चक्र में इंग्लैंड का दौरा करना है। यह दौरा अगले साल जून में खेला जाएगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी। उम्मीद की जा रही है कि यह सीरीज भारतीय टीम में बदलाव के दौर की पहली सीरीज होने वाली है। इस बात की पूरी संभावना है कि इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आने वाले हैं। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि अगर भारतीय टीम में सीनियर खिलाड़ी नजर नहीं आते हैं तो वो तीन खिलाड़ी कौन हैं जिन्हें मौका मिल सकता है। साथ ही वो डेब्यू भी कर सकते हैं

ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

अभिमन्यु ईश्वरन

Abhimanyu Easwaran

घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाने वाला यह खिलाड़ी डेब्यू कर सकता है। इसकी वजह यह है कि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा दौरे के बाद अपने टेस्ट को अलविदा कह सकते हैं। वहीं, शुभमन गिल का प्रदर्शन विदेशी दौरों पर अच्छा नहीं रहा है। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) मैनेजमेंट को एक दमदार टॉप क्लास बल्लेबाज की जरूरत होगी। अभिमन्यु इस जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

घरेलू क्रिकेट में उनके प्रदर्शन को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है। ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 99 मैचों में 7,638 रन बनाए हैं। उनका औसत 49.92 का है और उन्होंने 27 शतक और 29 अर्धशतक लगाए हैं।

तनुष कोटियन

आपको बता दें कि तनुष कोटियन ने हाल ही में रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) में एंट्री की है। उन्हें सीरीज के बीच में ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बुलाया गया था। लेकिन अभी ऑस्ट्रेलिया में उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। लेकिन अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए चुना जाता है तो उनका डेब्यू काफी हद तक हो सकता है। क्योंकि भारतीय टीम को एक प्रॉपर ऑफ स्पिनर की जरूरत है जो गेंद से भी अच्छा योगदान दे सके। अगर उनके घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 33 मैचों में 101 विकेट लिए हैं।

संजू सैमसन

Sanju Samson

केरल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है। अभी तक उन्होंने भारतीय टीम (Team India)के लिए सिर्फ टी20 और वनडे मैच ही खेले हैं। लेकिन बहुत जल्द वह टेस्ट क्रिकेट में भी खेलते नजर आ सकते हैं। इसकी वजह यह है कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में भारतीय टीम संजू को टेस्ट क्रिकेट में भी आजमा सकती है

 

ये भी पढ़िए : 'किंग नहीं वो D@# है..', मेलबर्न में कंगारूओं ने पार की नीचता की हद, विराट कोहली की कुत्ते से की तुलना, VIDEO देख खौलेगा खून

 

 

team india india vs england tanush kotian Ind vs Eng