'किंग नहीं वो D@# है..', मेलबर्न में कंगारूओं ने पार की नीचता की हद, विराट कोहली की कुत्ते से की तुलना, VIDEO देख खौलेगा खून

विराट कोहली (Virat Kohli) की ऑस्ट्रेलिया के सैम कोनस्टास से झड़प भी चर्चा में है। कोहली के खराब रवैये की वजह से उन्हें ICC ने सजा दी है। लेकिन बावजूद इसके कंगारू फैंस ने उनके साथ नीचता की सारी हदें पार कर दी है....

author-image
Nishant Kumar
एडिट
New Update
 Australian cricket team , Virat Kohli , team india

Australian cricket team , Virat Kohli , team india

Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया अपना चौथा मैच खेल रही है। इस मैच में टीम इंडिया के खराब बैटिंग से ज्यादा विराट कोहली और सैम कोनस्टास की झड़प चर्चा में है। पहले दिन दोनों के बीच जुबानी तकरार हुई थी। इसकी वजह विराट का बुरा बर्ताव था, जिसके लिए उन्हें आईसीसी ने सजा भी सुनाई है। लेकिन बावजूद इसके ऑस्ट्रेलियाई फैंस भारतीय स्टार खिलाड़ी के पीछे पड़े हैं। इसी कड़ी में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कंगारू फैंस ने नीचता की सारी हदें पार करते हुए कोहली को सरेआम गाली दी। इस घटना का वीडियो भी नीचे देखा जा सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने सरेआम Virat Kohli को दी गाली

Team India

दरअसल मेलबर्न के मैदान से ऑस्ट्रेलियाई फैंस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने स्टेडियम के अंदर ही विराट कोहली (Virat Kohli) को गाली दी। इतना ही नहीं, उन्होंने अपशब्द का इस्तेमाल कर उनका मजाक भी उड़ाया है। उन्होंने भारतीय खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी भी की है। इसका अंदाजा इस वायरल वीडियो को देखकर लगा सकते हैं।

यहां देखें वीडियो

कोहली पर की अभद्र टिप्पणी

वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसक विराट कोहली (Virat Kohli) को गाली देते हुए "व्हाइट डॉग" शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। इतना ही नहीं, खेल के दूसरे दिन जब कोहली आउट होकर पवेलियन जा रहे थे तब भी कंगारू फैंस उन पर अजीबोगरीब टिप्पणी कर रहे थे, जिसके बाद सेक्युरिटी को आकर मामला शांत करवाना पड़ा था।

कोहली की जायसवाल के साथ हुई थी शतकीय साझेदारी 

गौरतलब है कि विराट कोहली (Virat Kohli)और जायसवाल ने अच्छी साझेदारी की थी। लेकिन इसी बीच दोनों के बीच कुछ गड़बड़ हो गई। कोहली ने शुरुआत में दौड़ लगाई। लेकिन अचानक उनकी नजर गेंद पर पड़ी और उन्होंने न दौड़ने का फैसला किया। इसी उलझन में जायसवाल दौड़ते हुए आगे आए, इसलिए उन्हें रन आउट होना पड़ा। फिर वे रन आउट हो गए। इसके बाद कोहली खुद भी आउट हो गए। इस घटना के बाद मेलबर्न के प्रशंसकों के एक समूह ने कोहली का मजाक उड़ाया।

ये भी पढ़िए : 6 करोड़ में काव्या मारन ने कर लिया सस्ते का सौदा, IPL 2025 में अकेले दम पर ये खिलाड़ी जिताएगा ट्रॉफी

 

australian cricket team team india ind vs aus Virat Kohli