6 करोड़ में काव्या मारन ने कर लिया सस्ते का सौदा, IPL 2025 में अकेले दम पर ये खिलाड़ी जिताएगा ट्रॉफी

काव्या मारन (Kavya Maran) की मालिकाना हक वाली टीम SRH ने भी 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन 6 में से SRH ने एक बेहतरीन खिलाड़ी को 6 करोड़ में रिटेन किया

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Kavya Maran,  Nitish Kumar Reddy  , IPL 2024

Kavya Maran, Nitish Kumar Reddy , IPL 2024

Kavya Maran: IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सभी 10 टीमों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को रिटेन किया. इस दौरान काव्या मारन की मालिकाना हक वाली टीम SRH ने भी 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इन 6 में से SRH ने एक बेहतरीन खिलाड़ी को 6 करोड़ में रिटेन किया, जो अगले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने का दम रखता है. इस खिलाड़ी के हालिया प्रदर्शन को देखकर ऐसा कहा जा सकता है.

Kavya Maran ने मैच विनर खिलाड़ी को 6 करोड़ में रिटेन किया

VIDEO:  Nitish Kumar Reddy  ने मेलबर्न में रच दिया इतिहास, शतक के बाद पिता की आखों से छलके आंसू 
VIDEO: Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में रच दिया इतिहास, शतक के बाद पिता की आखों से छलके आंसू  Photograph: (Google Images)

 

मालूम हो कि काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी को आईपीएल 2024 के लिए करोड़ों में रिटेन किया है. टीम ने पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन को देखकर इस खिलाड़ी को रिटेन किया है. इस खिलाड़ी का हालिया प्रदर्शन भी काफी अच्छा है. नीतीश का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ था. उन्होंने अपने चयन को बिल्कुल सही साबित किया.  चौथे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा. इतना ही नहीं, इससे पहले भी उनके बल्ले से अच्छी पारियां देखने को मिली थीं.

नीतीश कुमार रेड्डी का हालिया प्रदर्शन तूफानी रहा  

नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का देखने को मिला. इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके बल्ले से रन निकले हैं, जिससे पता चलता है कि वह शानदार फॉर्म में हैं. इसका फायदा काव्या मारन (Kavya Maran) की SRH को मिल सकता है. वह इस सीजन में फाइनल में पहुंचकर टीम को जीत दिला सकते हैं. मालूम हो कि पिछले सीजन में SRH फाइनल में पहुंची थी, जिसमें उसे KKR से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इस सीजन में यह कमी पूरी हो जाएगी. 

कैसा रहा नीतीश कुमार रेड्डी का आईपीएल प्रदर्शन

नीतीश कुमार रेड्डी ने आईपीएल में अब तक 15 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 144 की स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए हैं और 33 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं. साथ ही उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी 76 रनों की रही.

  
ये भी पढ़िए : बुमराह-उमरान मलिक से भी खतरनाक था ये गेंदबाज, 150 की रफ्तार से फेंकता था गेंद, लेकिन BCCI ने करियर किया बर्बाद

 

IPL 2024 kavya maran Nitish Kumar Reddy