बुमराह-उमरान मलिक से भी खतरनाक था ये गेंदबाज, 150 की रफ्तार से फेंकता था गेंद, लेकिन BCCI ने करियर किया बर्बाद

उमरान मलिक (Umran Malik) 150 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन इनसे भी तेज गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा था जो लगातार 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी करता था। फिर भी बोर्ड ने उसका करियर बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी....

author-image
Nishant Kumar
New Update
  Waseem Bashir ,  Umran Malik , Irfan Pathan

Waseem Bashir , Umran Malik , Irfan Pathan

Umran Malik: भारत में बहुत कम ऐसे गेंदबाज हैं, जो 150 या उससे ज्यादा की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं, इसलिए भारतीय क्रिकेट फैंस में ऐसे गेंदबाजों को लेकर काफी दीवानगी है। हाल ही में टीम इंडिया को ऐसे गेंदबाज मिले हैं। इनमें मयंक यादव और उमरान मलिक शामिल हैं। ये गेंदबाज 150 की स्पीड से गेंदबाजी करते हैं। लेकिन इनसे भी तेज गेंदबाज है, जो लगातार 150 किलोमीटर की स्पीड से गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि अब तक वो भारतीय खिलाड़ी डेब्यू नहीं कर पाया है। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी, जिसे बोर्ड बर्बाद करने पर तुला है....?

ये गेंदबाज है Umran Malik से बेहतर गेंदबाज

Ajit Agarkar not giving chance to Waseem Bashir in team india

आपको बता दें कि जिस गेंदबाज को उमरान मलिक (Umran Malik) से बेहतर बताया जा रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि वसीम बशीर हैं। ये भी कश्मीर के गेंदबाज हैं, जो सटीक लाइन लेंथ के साथ 150 की स्पीड से गेंद को स्विंग करा सकते हैं। यह तो सभी जानते हैं कि भारत के पास अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज हैं, जो स्विंग गेंदबाजी कर सकते हैं। लेकिन वे स्पीड से गेंदबाजी करने में अच्छे नहीं हैं। लेकिन बशीर के साथ ऐसी कोई समस्या नहीं है। वो स्विंग के साथ-साथ स्पीड भी मैनेज कर लेते हैं।

वसीम बशीर स्पीड के साथ करते हैं खतरनाक गेंदबाजी

वसीम बशीर स्पीड से गेंदबाजी करने के साथ-साथ गेंद को अच्छी तरह स्विंग भी करा सकते हैं। कुछ समय पहले उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वे अपनी तेज गेंदों से बल्लेबाजों को हिलाकर रख देते हैं। वे लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं। पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है। वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वसीम उमरान मलिक (Umran Malik) से भी ज्यादा धारदार और तेज गेंदे फेंकते हैं।

इरफान ने गेंदबाजी में की मदद

गौरतलब है कि इरफान पठान ने वसीम बशीर की तेज गेंदबाजी में काफी मदद की है। भारतीय क्रिकेट को समझने वाले लोग जानते हैं कि इरफान ने उमरान मलिक(Umran Malik)  की गेंदबाजी में काफी मदद की है। अब इरफान बशीर के मेंटर भी हैं और जिस गति और स्विंग से वे गेंदबाजी करते हैं।

ये भी पढ़िए : बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी! रोहित-शमी नजरंदा

Umran malik Irfan Pathan Waseem Bashir