बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज खेलने जाएंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी! रोहित-शमी नजरंदाज

टीम इंडिया (Team India) को अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। इसके बाद भारत की टीम को 2027 में पचास ओवर का आईसीसी इवेंट खेलना है। उससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों के लिए होने वाले वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम.....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 team india , india vs bangladesh  , Champions Trophy 2025

team india , india vs bangladesh , Champions Trophy 2025

Team India: टीम इंडिया को अगले साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। इसके बाद भारत की टीम को 2027 में पचास ओवर का आईसीसी इवेंट खेलना है। ऐसे में बीसीसीआई के पास वनडे टीम तैयार करने के लिए काफी समय होगा। लेकिन यह भी तय है कि भारत की टीम अपने बदलाव के दौर से गुजर रही है। अब यह बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी के तुरंत बाद देखने को मिल सकता है। आईसीसी इवेंट के बाद भारत को अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। आइए आपको बताते हैं कि इस सीरीज में भारत की टीम 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है....।

रोहित शर्मा की बांग्लादेश के खिलाफ Team India से हो सकती है छुट्टी

Rohit Sharma के कप्तानी छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, एक तो 404 दिनों से कर रहा है
Rohit Sharma के कप्तानी छोड़ते ही इन 3 खिलाड़ियों की होगी टीम इंडिया में एंट्री, एक तो 404 दिनों से कर रहा है Photograph: (Google Images)

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज अगस्त में खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज में भारत की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। खासकर कप्तान कौन होगा ये बड़ा सवाल है। मौजूदा समय में भारतीय टीम की कैप्टेंसी संभाल रहे रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं। उन्होंने टी20 से पहले ही अलविदा कह दिया है। ऐसे में अगर रोहित रिटायर होते हैं तो हार्दिक पांड्या और केएल राहुल वनडे में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के बड़े दावेदार होंगे।

केएल राहुल के पास हो सकती है जिम्मेदारी

आपको बता दें कि रोहित शर्मा के बाद फिलहाल शुभमन गिल कप्तानी के दावेदार हैं। लेकिन अब तक देखा गया है कि गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में हार्दिक पांड्या और राहुल में से किसी एक को वनडे की जिम्मेदारी मिल सकती है। इस बात की पूरी संभावना है कि केएल राहुल को कप्तानी मिल सकती है। क्योंकि वह वनडे में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर चुके हैं। लेकिन, उन्हें आक्रामक बल्लेबाजी कर खुद को टीम इंडिया (Team India) में साबित करना होगा। अगर दूसरे खिलाड़ियों की बात करें तो मोहम्मद शमी को भी बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

मोहम्मद शमी को इस वजह से किया जा सकता है बाहर

मोहम्मद शमी को न चुनने की वजह साफ है कि भारत को युवा बेंच स्ट्रेंथ तैयार करनी होगी। क्योंकि शमी की उम्र को देखते हुए 2027 तक उनके वनडे टूर्नामेंट खेलने की संभावना कम है। वह अभी 34 साल के हैं। लेकिन 37 साल की उम्र तक उनके लिए बतौर गेंदबाज फिट रहना मुश्किल होगा। आपको बता दें कि इस उम्र तक बहुत कम गेंदबाज फिट रह पाते हैं। यही वजह है कि शमी टीम इंडिया (Team India) संन्यास ले सकते हैं. यही वजह है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में चुना जाएगा.

बांग्लादेश के खिलाफ ये हो सकती है 15 सदस्यीय टीम

यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, ईशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएल राहुल (कप्तान), अक्षर पटेल, रियान पराग, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मयंक यादव।

ये भी पढ़िए : इधर रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, उधर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने जड़ डाला शतक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एंट्री तय

team india IND vs BAN Champions trophy 2025 Rohit Sharma