इधर रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, उधर उनके सबसे बड़े दुश्मन ने जड़ डाला शतक, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में एंट्री तय

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज किसी बुरे दौर से कम नहीं रही है। वो बल्ले से लगातार फ्लॉप जा रहे हैं और हर मैच के साथ उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं उनके दुश्मन ने तूफानी शतक ठोक इंग्लैंड सीरीज में....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Rohit Sharma , Mayank Agarwal , Vijay Hazare Trophy 2024

Rohit Sharma , Mayank Agarwal , Vijay Hazare Trophy 2024

Rohit Sharma: समय बदला, मैदान बदला, मौसम बदला, लेकिन नहीं बदला तो सिर्फ रोहित शर्मा का बल्ला। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे मैच में वे 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उनका यह प्रदर्शन पिछली 14 पारियों से जारी है। रोहित अब तक के अपने सबसे खराब फॉर्म दौर से गुजर रहे हैं। एक तरफ उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वहीं दूसरी ओर उनके सबसे बड़े प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी ने तूफानी शतक ठोक उनके लिए और मुश्किलें बढ़ा दी हैं और इंग्लैंड सीरीज में अपनी जगह भी लगभग पक्की कर ली है।

Rohit Sharma के दुश्मन खिलाड़ी ने शतक ठोक बढ़ाई उनकी मुश्किल!

Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक 
Mayank Agarwal ने रणजी ट्रॉफी में ठोका तिहरा शतक  Photograph: (Google Images)

आपको बता दें कि भारत को अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। यह सीरीज जून में इंग्लैंड के मैदान पर खेली जाएगी। संभावना है कि इस सीरीज को लेकर भारत की टीम में बदलाव हो सकता है। खासकर कप्तानी को लेकर बदलाव हो सकता है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए ऑस्ट्रेलिया सीरीज कुछ खास नहीं रही है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद उनको लेकर मीडिया में काफी खबरें आई थीं। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोई खास प्रदर्शन नहीं दिखाता है और WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाता है तो कोचिंग स्टाफ समेत सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसमें रोहित भी शामिल हैं।

मयंक अग्रवाल ने बनाए 138 रन

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह का प्रदर्शन अब तक किया है, उससे उनका बाहर होना लगभग तय लग रहा है। अगर उन्हें बाहर किया जाता है तो रोहित की जगह मयंक अग्रवाल को चुना जा सकता है। मयंक पहले भी भारतीय टीम में ओपनिंग कर चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में मयंक अग्रवाल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो काफी शानदार है। उन्होंने 127 गेंदों पर 138 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 3 छक्के निकले।

ऐसा है मयंक अग्रवाल का अंतरराष्ट्रीय करियर 

अगर मयंक अग्रवाल आगामी घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन दिखाते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में फिर से एंट्री मिल सकती है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 21 मैचों की 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और 6 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने 5 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में उनका औसत 17.20 का रहा है।

ये भी पढ़िए: टीम इंडिया के खिलाफ आग उगलने वाले सैम कोंस्टास की होगी IPL 2025 में एंट्री, ये टीम खेलने वाली है दांव

MAYANK AGARWAL Vijay Hazare Trophy Rohit Sharma