Sam Konstas: ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चौथे मैच में 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टास का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कराया। वह पैट कमिंस के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं। अपने डेब्यू मैच में ही इस खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाजों की हवा निकाल दी। उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 65 गेंदों पर 60 रन बनाए। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से वह इस समय चर्चा में हैं और आईपीएल में उनकी एंट्री पर भी बात हो रही है। अब आपको बताते हैं कि वह आईपीएल में कैसे एंट्री कर सकते हैं
Sam Konstas आईपीएल में एंट्री कर सकते
सैम कॉन्स्टास (Sam Konstas) ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों और 2 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 60 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने जसप्रीत बुमराह जैसे सफल गेंदबाज के खिलाफ जमकर छक्के और चौके लगाए। उनके प्रदर्शन की अब हर कोई तारीफ कर रहा है। ऐसे में उन्हें आईपीएल में मौका मिलने की चर्चा हो रही है। लेकिन आपको बता दें कि इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को किसी भी टीम ने खरीदा है। वह आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे। लेकिन बेशक वह अनसोल्ड रहे। हालांकि, उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है।
फिल साल्ट भी बीच सीजन में शामिल
बता दें कि जेसन रॉय को आईपीएल 2024 में केकेआर ने खरीदा था। लेकिन सीजन शुरू होने से पहले रॉय ने निजी कारणों से अचानक आईपीएल से हटने का फैसला किया, जिसके बाद केकेआर ने फिल साल्ट को खरीदा और उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 11 मैचों में 400 से ज्यादा रन बनाए। इतना ही नहीं आईपीएल के इतिहास में कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जो अचानक बाहर हो गए। उनके साथ एक और खिलाड़ी को शामिल किया गया है। ऐसे ही सैम कॉन्स्टास (Sam Konstas)को आईपीएल में एंट्री मिल सकती है, उनके ऊपर पंजाब किंग्स दांव खेल सकती है क्योंकि रिकी पोंटिंग फ्रेंचाईजी के कोच है।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का प्रदर्शन शानदार
सैम कॉन्स्टास (Sam Konstas) ने अब तक ज्यादा टी20 मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने 28 की औसत और 186 की स्ट्राइक रेट से 2 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 56 रन बनाए हैं। आंकड़े बताते हैं कि उन्होंने कम मैच खेले हैं। लेकिन उनका स्ट्राइक रेट और स्वभाव इस बात को दर्शाता है। वह इस फॉर्मेट में भी धमाल मचा सकते हैं।
ये भी पढ़िए :वैभव सूर्यवंशी का डेब्यू, ईशान किशन की वापसी, अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई फिक्स!