"मूर्ख है ये..." मेलबर्न टेस्ट में इस खिलाड़ी के आउट होने पर भड़के सुनील गावस्कर, खिलाड़ी को जमकर लताडा़

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत के एक खिलाड़ी के आउट होने के तरीके पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। गावस्कर ने इस खिलाड़ी को मुर्ख तक कह दिया था।

author-image
CA Hindi Author
New Update
rishabh pant Out

Sunil Gavaskar: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने तगड़ी वापसी की है। पहली पारी में 191 पर 6 विकेट गंवा देने के बाद एक समय पर भारतीय टीम फॉलोऑन बचाने के लिए संघर्ष कर रही थी। लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर के जुझारू अर्धशतक की मदद से भारत ने न सिर्फ फॉलोऑन बचाया बल्कि वह ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में सिर्फ 116 रन पीछे है। रेड्डी और सुंदर के बीच 8वें विकेट के लिए 127 रन की वापसी वाली साझेदारी देखने को मिली।

हालांकि, सुंदर 50 के निजी स्कोर पर नाथन लियोन के शिकार बने, लेकिन रेड्डी अंत तक नाबाद रहे। दूसरी तरफ भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मेलबर्न मुकाबले में कमेंट्री के दौरान एक खिलाड़ी पर भड़क गए। पूर्व दिग्गज को एक खिलाड़ी का आउट होना बिल्कुल पसंद नहीं आया और कंमेंट्री में ही उन्होंने उस खिलाड़ी की क्लास लगा दी।

गावस्कर ने लगाई क्लास

rishabh pant Out

गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कमेंट्री के दौरान जिस खिलाड़ी की क्लास लगाई थी वह टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं। भारत की पहली पारी में जिस तरह से पंत ने अपना विकेट फेंका था उसे देखने के बाद पूर्व कप्तान गावस्कर हैरान रह गए और बीच मैच ही पंत को लताड़ना शुरू कर दिया। गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पंत को लेकर कहा कि मूर्ख, मूर्ख, मूर्ख! आपके पास दो फील्डर हैं और आप फिर भी ऐसा शॉट खेलने की कोशिश करते हैं।

आप पिछला शॉट चूक गए थे और देखिए कि आप कहां पर कैच पकड़े गए हैं। आप यह नहीं कर सकते हैं, यह आपका स्वाभाविक खेल है? नहीं ये आपका स्वाभाविक खेल नहीं है बल्कि यह एक तरह से बेवकूफी भरा शॉट है। यह आपकी टीम को बुरी तरह से कमजोर कर रहा है। आपको इस मुकाबले की स्थिति को समझना होगा।

पंत पर क्यों भड़के गावस्कर

ऋषभ पंत जब आउट हुए उस समय भारत का स्कोर 191 रन पर 6 विकेट हो गया था और यहां से भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए काफी रन बनाने थे। मगर मैच की गंभीरता को समझे बिना पंत ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड की गेंद पर फाइन लेग के ऊपर से पिकअप रैंप शॉट खेलने की कोशिश की है, जो कि वह हमेशा से खेलना पसंद करते हैं। मगर इस बार गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर डीप थर्ड मैन की तरफ चली गई, जिससे वह कैच आउट हो गए।

ये भी पढे़ं- नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर मेलबर्न में गाड़ा बल्ला, तो पिता की आंखों से छलके आंसू, दिल जीतने वाला VIDEO वायरल

पंत ने फिर किया निराश

मेलबर्न टेस्ट में पंत से भारतीय प्रशंसकों को काफी उम्मीद थी, लेकिन पंत ने एक बार फिर फैंस को निराश किया। मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में भारत पहले ही मुश्किल स्थिति में था, जिसके बाद उनसे एक बड़ी जिम्मेदारी वाली पारी की उम्मीद की जा रही थी। मगर पंत ने ऐसा नहीं किया और एक बार फिर वह अपना विकेट फेंक कर पवेलियन लौट गए। पंत ने आउट होने से पहले 37 गेंदों पर 28 रन की पारी खेली थी। 

लेकिन पंत जिस शॉट को खेलने की वजह से आउट हुए हैं उसकी आलोचना हर तरफ की जा रही है। क्रिकेट दिग्गज पंत से उम्मीद कर रहे थे कि वह कम से कब फॉलोऑन बचाने तक टिक कर खेलेंगे लेकिन शायद पंत के मन में कुछ और ही चल रहा था। हालांकि, भारत ने नीतीश कुमार रेड्डी के शतक और वाशिंगटन सुंदर के यादगार अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने न सिर्फ फॉलोऑन बचाया, बल्कि टीम इंडिया की एक बार फिर जीत की उम्मीदों को पूरी तरह से जिंदा किया है। 

ये भी पढे़ं- नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया को चौंकाया, शतक जड़ मेलबर्न की धरती को हिलाया, फिर भी इतने रन से पीछे भारत

border gavaskar trohpy 2024-25 sunil gavaskar india vs australia