नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया को चौंकाया, शतक जड़ मेलबर्न की धरती को हिलाया, फिर भी इतने रन से पीछे भारत

मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का तीसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया और पहली पारी में 474 रन का स्कोर बना दिए। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
ind vs aus

मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच (IND vs AUS) का तीसरा दिन भारतीय टीम के नाम रहा। 26 दिसंबर से शुरू हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का चयन किया और पहली पारी में 474 रन का स्कोर बना दिए। इसके जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दूसरे दिन की समाप्ति तक मेहमान टीम ने 164 रन के स्कोर पर पांच विकेट खो दी। ऐसे में तीसरे दिन नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने मोर्चा संभालते हुए टीम को फॉलोऑन से बचा लिया। हालांकि, मैच को बारिश की वजह से जल्दी रोक दिया गया। दिन के अंत तक भारत का स्कोर 358/9 हो गया था। 

ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा पहला सेशन 

तीसरा दिन शुरू होने के एक घंटे बाद भारतीय टीम (IND vs AUS) ने अपने धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट खो दिया। वह 27 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर नेथन लियोन ने उनका कैच पकड़ा। इसके बाद नेथन लियोन ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारत को सातवां झटका दिया। पहले सेशन में इन दोनों खिलाड़ियों का विकेट हासिल कर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टीम इंडिया पर दबाव बनाने की कोशिश की। उनके बल्ले से 51 गेंदों में 17 रन निकले। 

सुंदर-रेड्डी की जोड़ी ने करवाई भारत की मैच वापसी 

IND vs AUS

पहले सेशन में रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत का विकेट गिर जाने के बाद भारतीय टीम की पारी लड़खड़ाती नजर आई। लेकिन वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने तूफ़ानी बल्लेबाजी कर टीम की मैच में वापसी करवा दी। कंगारू गेंदबाजों की कुटाई कर इन दोनों बल्लेबाजों ने जमकर रन कुटें और रनों का अंबार लगा दिए। नीतीश कुमार रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर के बीच आठवें विकेट के लिए 127 रनों की बड़ी साझेदारी हुई, जिसकी मदद से टीम इंडिया (IND vs AUS) फ़ॉलोऑन से बच गई। 

नीतीश कुमार रेड्डी ने जड़ा शतक 

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए नीतीश कुमार रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को आढ़े हाथ लेकर अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 171 गेंदों में दस चौकों और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने 146 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। लेकिन नेथन लियोन की गेंद पर विकेट गंवा देने की वजह से वह इसको शतक में तब्दील करने से चूक गए। बारिश के कारण  मैच जल्दी खत्म हो जाने तक भारत ने नौ विकेट के नुकसान पर 358 रन बना दिए थे। 

कैसा रहा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन?

बात की जाए टीम इंडिया (IND vs AUS) के अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन की तो यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और 118 गेंदों में 82 रन बनाए। लेकिन दूसरे दिन के खत्म होने से पहले वह पैट कमिंस के हाथों रन आउट हो गए। उनका विकेट गिरना भारतीय टीम के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। हालांकि, इस दौरान उनकी केएल राहुल के साथ 43 रन और विराट कोहली के साथ 102 रनों की साझेदारी हुई। ये दोनों बल्लेबाज क्रमशः 24 रन और 36 रन बनाकर पवेलीयन लौटे। रोहित शर्मा के बल्ले से 3 रन निकले। जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप खाता तक नहीं खोल सके। 

यह भी पढ़ें: सिर्फ 1.20 करोड़ में CSK ने ढूंढ लिया एमएस धोनी का रिप्लेसमेंट, 1 ओवर में 6 छक्के जड़ने का रखता है दम

यह भी पढ़ें: सिडनी टेस्ट में 1-2 नहीं बल्कि आ जाएंगे 5 संन्यास, ये सभी दिग्गज अंतिम मैच खेलकर कहेंगे अलिवदा!

rishabh pant Washington Sundar ind vs aus Nitish Kumar Reddy