MS Dhoni: CSK के लिए बतौर विकेटकीपर MS धोनी अच्छे हैं. यही वजह है कि वो विकेट के पीछे खड़े रहते हैं. इसके अलावा वो निचले क्रम में आकर बल्ले से बड़े शॉट लगाने के लिए भी जाने जाते हैं. यानी CSK में धोनी की भूमिका मैच फिनिशर की भी है. लेकिन माही अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं.
पूरी संभावना है कि वो आगामी IPL के बाद संन्यास ले लेंगे. ऐसे में चेन्नई को माही जैसे मैच फिनिशर की जरूरत होगी. लेकिन मेगा ऑक्शन में चेन्नई को दिग्गज का रिप्लेसमेंट मिल गया है, जो फिनिशर बनकर आकर बड़े शॉट लगा सकता है और टीम को मैच जिता सकता है. अब कौन है ये खिलाड़ी, आइए जानते हैं
CSK ने MS Dhoni' के रिप्लेसमेंट को महज 1.20 करोड़ में किया शामिल
दरअसल, जिस खिलाड़ी को एमएस धोनी (MS Dhoni) का रिप्लेसमेंट कहा जा रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि 3D के नाम से मशहूर विजय शंकर हैं, जिन्हें चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में 1.20 करोड़ की मामूली कीमत पर खरीदा है। शंकर को 3D प्लेयर के तौर पर जाना जाता है. बता दें कि जो बॉलिंग, फील्डिंग और बैटिंग में माहिर होता हैं. उसे 3D प्लेयर कहा जाता है.शंकर की बैटिंग की खासियत है कि वो मिडिल ऑर्डर से लेकर लोअर ऑर्डर तक कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं.
धोनी जैसी भूमिका निभा सकते हैं विजय शंकर
मालूम हो कि शंकर अपनी तूफानी बैटिंग के लिए मशहूर हैं. अगर विजय शंकर आगामी आईपीएल सीजन में चेन्नई के लिए बल्ले से अच्छा खेल दिखाते हैं, तो काफी हद तक संभव है कि वो एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह बैटिंग करें। मालूम हो कि शंकर पिछले सीजन में गुजरात टाइटन्स के साथ थे.
उस दौरान उन्हें सिर्फ 7 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने कोई खास खेल नहीं दिखाया था. लेकिन पिछले सीजन यानी 2023 में उन्होंने बल्ले से अच्छा खेल दिखाया, जिसमें उन्होंने 37 की औसत से 301 रन बनाए. अगर शंकर सीएसके के लिए भी यही प्रदर्शन दिखाते हैं तो चेन्नई में उनकी जगह लंबे समय के लिए पक्की हो सकती है.
ऐसा रहा है शंकर का आईपीएल में अब तक का प्रदर्शन
अगर विजय शंकर के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 72 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसत और 129 की स्ट्राइक रेट से कुल 1,115 रन बनाए हैं. साथ ही उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी निकले हैं. इसके अलावा 63 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
ये भी पढ़िए : सिडनी टेस्ट में 1-2 नहीं बल्कि आ जाएंगे 5 संन्यास, ये सभी दिग्गज अंतिम मैच खेलकर कहेंगे अलिवदा!