IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मैच कल यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। यह मैच कई खिलाड़ियों के लिए आखिरी मैच होने वाला है।इस मुकाबले के बाद 5 खिलाड़ी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।
हाल ही में आर अश्विन ने तीसरे मैच के बाद अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कह दिया है। इसी तरह पांच खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें मैच के बाद अपने करियर को अलविदा कह सकते हैं। अब आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी।
IND vs AUS सिडनी टेस्ट के बाद ये पांच खिलाड़ी करेंगे संन्यास की घोषणा!
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस समय अपने टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। इतना ही नहीं, जब से केएल राहुल ने टेस्ट में ओपनिंग की कमान संभाली है। रोहित की टेस्ट टीम में जगह भी बनती नहीं दिख रही है। ऐसे में इन सब बातों के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ आखिरी मैच के बाद सनी के नाम की घोषणा करेंगे। अगर पिछली 13 पारियों में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो रोहित ने 12 से भी कम की औसत से सिर्फ 152 रन बनाए हैं।
रवींद्र जडेजा
रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों में से एक रवींद्र जडेजा भी ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के खिलाफ संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। इसकी वजह उनकी बढ़ती उम्र है। आपको बता दें कि फिलहाल उनकी उम्र 36 साल है। अगले WTC चक्र तक उनका फिट रहना थोड़ा मुश्किल है। इस वजह से वह सनी का नाम ले सकते हैं। उनके हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले पांच मैचों में बल्ले से 209 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 17 विकेट भी लिए हैं।
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के स्टार बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ भी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद सनी का नाम ले सकते हैं। इसकी वजह यह है कि उनका हालिया फॉर्म अच्छा नहीं है। बेशक उन्होंने तीसरे मैच में शतक लगाया था। लेकिन यह शतक करीब डेढ़ साल बाद आया है। ऐसे में अगर वह अगले दो मैचों में रन नहीं बनाते हैं तो वह संन्यास का भी ऐलान कर देंगे। भारत के (IND vs AUS) खिलाफ शतक से पहले पिछली 10 टेस्ट पारियों में 44.85 की औसत से 314 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक निकले हैं और 91 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
मिशेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के बाएं हाथ के गेंदबाज मिशेल स्टार्क भी सिडनी टेस्ट के बाद अपने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। आपको बता दें कि उनकी उम्र फिलहाल 34 साल है। वह लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम को तीनों फॉर्मेट में आईसीसी खिताब भी जिताया है।
ऐसे में काफी संभव है कि वह बहुत जल्द किसी एक फॉर्मेट को अलविदा कह दें। खुश स्टार्क ने आईपीएल में भी इसका ऐलान कर दिया है, ऐसे में संभव है कि वह टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दें। पिछले मैच में उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 14 विकेट लिए हैं।
नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS)के दिग्गज ऑफ स्पिनर नाथन लियोन भी अपने करियर के आखिरी दौरे पर हैं। सिडनी टेस्ट के बाद वे भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। उम्र के कारण वे भी जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। मालूम हो कि वे अभी 37 साल के हैं। ऐसे में उनके संन्यास लेने की संभावना बनी हुई है। उनके हालिया टेस्ट करियर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 3 विकेट लिए हैं। यानी आंकड़े बताते हैं कि वे अपनी फॉर्म में नहीं हैं।
ये भी पढ़िए : रोहित शर्मा छोड़ने वाले हैं टेस्ट की कप्तानी, इस दिन आखिरी बार खेलेंगे बतौर कप्तान?