नीतीश रेड्डी ने शतक जड़कर मेलबर्न में गाड़ा बल्ला, तो पिता की आंखों से छलके आंसू, दिल जीतने वाला VIDEO वायरल

मेलबर्न टेस्ट में 21 साल के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने टेस्ट करियर पहला शतक जड़ दिया. जिसके बाद उनके पिता और परिवार की आखें नम हो गई. सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल...

author-image
Rubin Ahmad
New Update
VIDEO:  Nitish Kumar Reddy  ने मेलबर्न में रच दिया इतिहास, शतक के बाद पिता की आखों से छलके आंसू 

VIDEO: Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न में रच दिया इतिहास, शतक के बाद पिता की आखों से छलके आंसू  Photograph: (Google Images)

Nitish Kumar Reddy: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज में  21 साल के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को अपने रोल मॉडल विराट कोहली से डेब्यू कैप मिली. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से पूरी सीरीज में निराश नहीं किया.

उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ दिया. उनके पिता भी  इस खास मौके पर स्टेडियम में मौजूद रहे और वह अपने आप नहीं रोक पाए. उनकी आखों से खुशी के आंसू निकल पड़े. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वयारल हो गया. 

Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में जड़ा पहला शतक

Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में जड़ा पहला शतक
Nitish Kumar Reddy ने मेलबर्न टेस्ट में जड़ा पहला शतक Photograph: (Google Images)

 मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम में चौथे दिन शानदार कमबैक किया है. दूसरे दिन बिखर जाने वाली भारतीय टीम ने नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की जबरदस्त बल्लेबाजी के दम ऑस्ट्रेलिया को कड़ी टक्कर दी. इस दौरान नीतीश ने कमाल का खेल दिखया. उन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहला टेस्ट शतक जड़ दिया.

उन्होंने 171 गेंदों पर अपनी शतक पूरा किया, इस दौरान रेड्डी के बल्ले से 10 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला. इस पारी के साथ उन्होंने अपना नाम इतिहास के पन्नो में सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा लिया इस पल को भुला पाना किसी भी भारतीय फैंस के लिए आसान नहीं होगा. 

रेड्डी के शतक पर उनके पिता की आखों से झलके आंसू

रेड्डी के शतक पर उनके पिता की आखों से झलके आंसू
रेड्डी के शतक पर उनके पिता की आखों से झलके आंसू Photograph: (Google Images)

भारत को ऑल राउंडर नीतीश कुमार रेड्डी के रूप में एक फाइटर खिलाड़ी मिल गया है जो किसी भी कंडीशन में हार नहीं मानता है चाहे उनके सामने ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़ी टीम ही क्यों ना हो. उन्होंने इस बात को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मेलबर्न टेस्ट में दिखा दिखा दिया. भारत ने 191 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए थे.

जिसके बाद फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) ने अपने अपनी बल्लेबाजी से काया पलट कर दी. भारत अब 116 रन पीछे हैं. रेड्डी ने अपनी बल्लेबाजी से मेलबर्न के मैदान पर समा बांध दिया. जब वह 99 रन पर थे तो उनके पिता भगवान से प्रार्थना करते हुए नजर.

स्टेडियम में हर कोई भारतीय फैंस शतक की दुआ मांग रहे थे. जैसे ही नीतीश का शतक पूरा हुई तो उनके पिता अपने आप को नहीं रोक पाए और उनकी आखों से खुशी के आंसू निकल पड़े. उनका यह भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया. 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल 

यह भी पढ़े: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुनी गई भारत की C टीम, भारत को मिले नए कप्तान और उपकप्तान

ind vs aus Nitish Kumar Reddy