IPL 2025: टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहे कई खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने के बाद वह एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश चाह रहे हैं। जबकि भारत के दो खूंखार खिलाड़ी भी आईपीएल 2025 में खतरनाक वापसी के साथ टीम इंडिया में दोबारा वापसी के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि वह भारतीय जर्सी पहने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। यह दोनों खिलाड़ी भारत के घरेलू टूर्नामेंट में जमकर रन बना रहे हैं।
टीम इंडिया में वापसी का इंतजार
घरेलू टूर्नामेंट में अब तक रनों का अंबार लगा चुके श्रेयस अय्यर काफी लंबे समय से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। पहले रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रन बनाने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का आगाज भी अय्यर ने शतक के साथ किया था। अय्यर ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। यह विस्फोटक खिलाड़ी इसके बाद टीम इंडिया में वापसी की राह तलाश रहा है।
SMAT 2024 में अय्यर ने 345 रन बनाए थे। जबकि विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक मुंबई की तरफ से खेले 3 मुकाबलों में 190.21 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट के साथ 175 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है। अय्यर घरेलू प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर उनका यह प्रदर्शन आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी जारी रहा तो वह जल्द ही टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर करते दिखाई दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह ने मेलबर्न में इतिहास रच भारतीयों को रूलाया, 7 साल पुरानी गलती कर फिर गहरा किया जख्म
ईशान को वापसी की उम्मीद
श्रेयस अय्यर की तरह ही ईशान किशन भी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। किशन को भी आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर वापसी की उम्मीद है। 2021 में वेस्टइंडीज के लिए एकदिवसीय प्रारूम में पदार्पण करने वाले ईशान किशन ने अपना अंतिम मुकाबला 11 अक्तूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच ही खेला था। इसके बाद उन्हें साउथ अफ्रीकी दौरे के लिए टीम में चुना गया, लेकिन मानसिक थकान का हवाला देखकर वह वापस स्वदेश लौट गए। इसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। इसी साल बीसीसीआई ने ईशान को सेंट्रल कॉन्ट्रेंट से भी बाहर का रास्ता दिखा था। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीसीसीआई और ईशान के बीच तनाव की स्थिति है।
मगर अब वह विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में झारखंड की तरफ से खेल हैं। अब तक वह इस घरेलू टूर्नामेंट में 4 मैचों में 221 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी बनाया है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किशन अगर ऐसे ही बल्लेबाजी करते रहे तो यकीनन वह दोबारा टीम इंडिया में अपनी जगह को पक्की कर सकते हैं। बता दें कि इस साल ईशान किशन मुंबई नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते दिखाई देने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- विराट कोहली का अपमान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने की गिरी हुई हरकत, 19 वर्षीय खिलाड़ी को बताया 'किंग कोहली' का बाप