टीम इंडिया के लिए खेलने वाले बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों घातक फॉर्म में है। हर मैच में उनके बल्ले की गरज जमकर सुनाई दे रही है और अय्यर लगातार रन बनाते हुए नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली के बाद अब विजय हजारे में भी उनका बल्ला आग उगलता हुआ नजर आ रहा है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने घरेलू टूर्नामेंट में अपना धमाकेदार फॉर्म जारी रखा है। विजय हजारे में बल्ले से कमाल दिखाते हुए उन्होंने 312 रन ठोंक डाले और इस दौरान उन्होंने 27 चौके और 18 छक्के भी जड़े हैं। टीम इंडिया में वापसी के लिए उन्होंने सेलेक्टर्स को दिखा दिया है कि वो क्या करने का दम रखते हैं…
यह भी पढ़िए- शुभमन गिल की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से छुट्टी! रिप्लेस करने वाला है ये खूंखार बल्लेबाज, 53 की औसत से बनाता है रन
विजय हजारे में अय्यर का कमाल
टीम इंडिया के लिए विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके बल्ले की गरज जमकर सुनाई दे रही है। विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने अब त 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 312 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 चौके और 18 छक्के जड़े हैं तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 138.66 का रहा है। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था।
2 शतक जड़ चुके हैं अय्यर
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की तरफ से खेलते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कप्तानी कर रहे हैं तो वहीं बल्ले से भी कमाल कर रहे हैं। अब तक खेले 4 मकाबलों में उन्होंने अकेल दम पर मुंबई की बल्लेबाजी को संभाला हुआ है और 2 शतक जड़ चुके हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उनका सफर बेहद ही शानदार रहा है और वो अब तक 14 शतक जड़ चुके हैं। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनकी कप्तानी में मुंबई ने खिताब पर कब्जा किया था।
इंग्लैंड सीरीज से होगी टीम इंडिया में वापसी!
टीम इंडिया को अब इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है जिसमें अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम में वापसी होती हुई नजर आ सकती है। इसके बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनको टीम इंडिया में जगह दी जाएगी। मिडिल ऑर्डर में अय्यर का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए बेहतरीन रहा है। विश्व कप 2023 में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 66.25 की औसत के साथ 530 रन बनाए थे जिसमें उनका स्ट्राइक रेट भी 113.24 का रहा था।