"उसकी वजह से...", दिल्ली के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद तिलमिलाई स्मृति मंधाना, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

Published - 05 Mar 2023, 02:31 PM

दिल्ली के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद तिलमिलाई स्मृति मंधाना, इस खिलाड़ी पर फोड़ा हार का ठीकरा

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 60 रनों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। रविवार यानी 5 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 केका दूसरा मुकाबला खेला गया। दिल्ली और बैंगलोर का ये WPL के पहले सीजन का पहला मैच था। जिसमें मेग लेनिंग की टीम ने धुआंधार प्रदर्शन कर धमाकेदार जीत हासिल की। वहीं, टूर्नामेंट का पहला मैच गंवा देने से स्मृति काफी निराश नजर आईं। आइए जानते हैं कि इस शिकस्त पर उनका क्या कहना है......

Smriti Mandhana दिल्ली के हाथों मिली हार से हुईं निराश

Smriti Mandhana

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली हार से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान स्मृति मंधाना काफी निराश नजर आईं। जिसके चलते उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि उन्होंने अपनी रणनीतियों पर पुनः विचार करने की आवश्यकता है। मंधाना ने कहा,

"हमने जैसे चाहा था वैसा बिल्कुल नहीं हुआ। हमें ऐसी शुरुआत नहीं चाहिए थी। हमनें 20-30 रन ज्यादा दिए। हम अपनी रणनीतियों पर दोबारा विचार करेंगे और कल और भी मजबूत होकर लौटेंगे। तेज़ गेंदबाज़ी यूनिट के तौर पर हम दिल्ली की तरह गेंदबाज़ी नहीं कर पाए, लिहाज़ा यह एक ऐसी चीज़ है जिसके बारे में हमें सोचने और काम करने की ज़रूरत है।"

यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत की तूफ़ानी बल्लेबाजी और झूलन के इस दांव ने गुजरात को किया ढेर, मुंबई ने 143 रनों से जीता WPL का पहला मुकाबला

WPL 2023: टीम की बल्लेबाजी को लेकर Smriti Mandhana ने दिया ये बयान

Heather Knight

उन्होंने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि उन्हें इस हार से सकारात्मक बातें सीखने की जरूरत है। साथ ही उनका माना है कि टीम के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था। कप्तान ने कहा,

"हम एक के बाद एक अन्य फ्रेंचाइजियों के साथ खेलने की आदत है। हमें इससे सकारात्मक चीजें सीखने की जरूरत है और जो चीजें हमारे पक्ष में नहीं थीं। हमारे पास अपनी गलतियों के बारे में सोचने और कल मजबूती से वापसी करने के लिए कुछ घंटे हैं। मुझे नहीं लगता कि पिच या विकेट बदला है। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन इसे जारी नहीं रख सके। बल्लेबाजों को मुझसे और हीथर से अच्छी शुरुआत मिली लेकिन टीम इसको आगे नहीं बढ़ा सकी।"

गौरतलब यह है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 6 मार्च को मुंबई इंडियंस से सामना होना है। आरसीबी को मुंबई के खिलाफ उसी मैदान पर मैच खेलना है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने उसे करारी शिकस्त दी है। यानी मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में स्मृति की टीम महिला प्रीमियर लीग 2023 का चौथा मैच खेलेगी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL 2023 के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम

Tagged:

WPL 2023 Heather Knight DC vs RCB smriti madhana