SL vs BAN: SL vs BAN: मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के बीच शुरू हुई जुबानी जंग, एक-दूसरे पर जमकर उछाला कीचड़

Published - 01 Sep 2022, 12:33 PM

SL vs BAN: Asia Cup 2022

SL vs BAN: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का पांचवा मुकाबला 1 सितंबर गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. अफ़ग़ानिस्तान दोनों ही टीमों को मात देकर ग्रुप ए से सुपर 4 में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. हालांकि अफ़ग़ानिस्तान ने ऐसा करके बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही टीमों को दुविधा में डाल दिया है.

ऐसे में जब आज यानि 1 सितंबर को इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले में जो टीम जीतेगी वो सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. वहीं इस हाईवोल्टेज मैच से पहले श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN) के बीच माहौल गरमाया है. दोनों तरफ से जमकर बयानबाज़ी की जा रही है.

SL vs BAN के मैच से पहले गरमाया माहौल

SL vs BAN

इन दोनों टीमों (SL vs BAN) के बीच मैदान के बहार माहौल तब खराब हुआ जब श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने बांग्लादेश के गेंदबाज़ी क्रम पर व्यंग्य किया था. दरअसल, श्रीलंका के कप्तान ने बांग्लादेश को अफ़ग़ानिस्तान की तुलना में एक "आसान टीम" कहा था. शनाका ने कहा,

"अफ़ग़ानिस्तान के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज़ी आक्रमण है. हम जानते हैं कि मुस्ताफ़िज़ुर रहमान एक अच्छे गेंदबाज़ हैं. शाकिब एक विश्व स्तरीय गेंदबाज़ हैं. लेकिन उनके अलावा टीम में कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज़ नहीं है. इसलिए अगर हम अफ़ग़ानिस्तान से तुलना करें तो बांग्लादेश एक आसान टीम है."

खालिद मसूद ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Khalid Masood

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के डायरेक्टर और पूर्व कप्तान खालिद महसूद ने दासुन शनाका को इसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कहा,

"मुझे नहीं पता कि दासुन ने ऐसा कमेंट क्यों किया. निश्चित तौर पर अफ़ग़ानिस्तान के पास एक बेहतर टीम है. उसने कहा हमारे लाइन-अप में केवल दो विश्व स्तरीय गेंदबाज़ हैं, लेकिन मुझे श्रीलंका में कोई विश्व स्तरीय गेंदबाज़ नहीं दिखता. कम से कम बांग्लादेश के पास मुस्तफिज़ और शाकिब जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज़ हैं. उनके पास तो एक भी नहीं है."

वहीं श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ महेला जयवर्धने ने भी खालिद मसूद को करारा जवाब देते हुए ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा,

"ऐसा लगता है कि अब श्रीलंकाई गेंदबाज़ों के लिए क्लास और बल्लेबाज़ों को यह दिखाने का समय है कि वो कौन हैं."

Tagged:

Asia Cup 2022 Sri Lanka Cricket team bangladesh cricket team BAN vs SL 2022 BAN vs SL