पूरी दुनिया में पाकिस्तान की हो रही थू-थू, शोएब मलिक ने फिर मैच फिक्सिंग कर किया क्रिकेट को शर्मसार

author-image
CAH Cricket
New Update
shoaib-malik-again-faces-serious-allegations-of-fixing-in-cricket

पाकिस्तान के खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) पर एक बार फिर से फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं। दिग्गज खिलाड़ी बासित अली ने उनपर एक बार फिर से मैच के दौरान फिक्सिंग को लेकर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम तो हराने की बात करते हुए पुराने फिक्सिंग के आरोपों को भी एक बार फिर से ताजा कर दिया। बासित अली ने साफ तौर पर कहा है कि शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने जानबूझकर अपनी टीम को मैच हरवाया है।

यह भी पढ़िए - बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ईशान किशन को भी मौका, अय्यर की वापसी

Shoaib Malik पर फिक्सिंग के आरोप 

  • पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) पर उनके ही देश के एक दिग्गज खिलाड़ी बासित अली ने मोर्चा खोल दिया है।
  • बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब मलिक (Shoaib Malik) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझकर अपनी टीम को मैच हरवाया है। 
  • पाकिस्तान और फिक्सिंग का मामला तो बहुत ही पुराना रहा है। मलिक पर लगे इन आरोपों के साथ ही बासित ने पुराने फिक्सिंग के मामलों को भी ताजा कर दिया है।
  • सालों पहले मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद आमिर और सलमान बट पर भी फिक्सिंग के आरोप लगे थे।

क्या है फिक्सिंग का पूरा मामला

  • अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासिक अली ने साल 2005 में हुए नेशनल टी20 कप के एक मैच को याद करते हुए इस बात का जिक्र किया।
  • आपको बता दें नेशनल टी20 कप में सियालकोट स्टालियंस बनाम कराची जेब्राज का मैच चल रहा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच पूरी तरह से स्टालियंस की मुट्ठी में नजर आ रहा था लेकिन इसके बाद भी स्टालियंस को हार का सामना करना पड़ा।
  • स्टालियंस को जीत के लिए आकिरी 4 ओवरों में 25 रन बनाने थे। कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) की आंखे क्रीज पर जम चुकी थी और वो अर्धशतक लगाताक मैदान में बने हुए थे।
  • लेकिन इसके बाद भी वो अपनी टीम को जीत दिलवाने में कामयाब नहीं हो पाए। मलिक ने 53 गेंदों में 88 रनों की पारी खेली। 

Shoaib Malik ने किया बचाव 

  • मैच हार जाने के बाद शोएब मलिक (Shoaib Malik) पर फिक्सिंग के आरोप लगे और कई सावल भी खड़े किए गए।
  • मैच के बाद दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने इस पारी के बारे में बात करते हुए अपना बचाव भी किया। आपको बता दें इस मैच के बाद शोएब मलिक पर जुर्माना भी लगाया गया था। 
  • इसी के साथ बासित अली ने अपनी इस वीडियो में शोएब मलिक को स्टालियंस का मेंटॉर बनाए जाने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर भी निशाना साधा है।

यह भी पढ़िए - मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने ढाया कहर, गेंदबाजों को कहीं का नहीं छोड़ा, सिर्फ 14 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

Pakistan Cricket Team shoaib malik Basit Ali