दर्द से बुरी तरह टूटे शिखर धवन, खुद किया खुलासा, VIDEO देख फैंस के भी निकले आंसू

author-image
Alsaba Zaya
New Update
shikhar-dhawan-shared-an-emotional-video-on-social-media

Shikhar Dhawan: स्टार सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन फिलहाल टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2022 में खेला था. इसके बाद वे टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. हालांकि धवन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. बीते साल उनकी पत्नी आयशा मुर्खजी से तलाक हो गया था, और तब से वे सोशल मीडिया पर खासा भावुक भी दिखते हैं. एक बार फिर से धवन ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्हें दर्द से टूटते हुए देखा जा सकता है.

Shikhar Dhawan हुए बुरी तरह टूटे

publive-image

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो को धवन ने साझा करते हुए शायरी साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा “हिसाब किताब हमसे न पूछ ए ज़िंदगी, तुमने सितम नहीं गिने हमने ज़ख्म नहीं गिने, अपनी शायरी के साथ धवन ने एक कैप्शन भी साझा किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "पॉज़िटिव का असर इतना स्ट्रॉन्ग होना चाहिए की हर समस्या एक नया मौका लगे". धवन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट साझा किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो कई महीनो से अपने बेटे से बात नहीं कर सके हैं.

भावुक होने की वजह

publive-image

शिखर धवन (Shikhar Dhawan)ने अपनी उम्र से 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से साल 2009 में सगाई की थी. इसके तीन साल बाद यानी साल 2012 में उन्होंने शादी के बंधन में बंधे. इस शादी से दोनो को एक बेटा भी हुआ था, जिसका नाम ज़ोरावर है. धवन ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया था कि वे मुझे ज़ोरावर से बात नहीं करने देती हैं. कई महीने हो गए मैंन उसका चेहरा भी नहीं देखा है. धवन की इस पोस्ट के बाद फिल्म जगत के कुछ सितारों ने भी उना समर्थन किया था. धवन और आयशा का तलाक बीते साल 2023 में हुआ था.

साल 2022 में खेला था आखिरी मुकाबला

Shikhar Dhawan (9)

लगातार बल्ले से फ्लॉप होने के बाद शिखर धवन टीम इंडिया से बाहर हो गए. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था. तब से वे भारतीय टीम से दूर हैं. आईपीएल 2023 में कुछ अच्छी पारियां खेलने के बाद वे चोट के कारण कुछ मुकाबले से बाहर हो गए थे. फिलहाल वे आईपीएल 2024 के लिए अपनी तैयारियों में जुट चुके हैं.

ये भी पढ़ें: केएस भरत पर फूटा रोहित-द्रविड़ का गुस्सा, आखिरी 3 टेस्ट मैच से बाहर कर इस खिलाड़ी से किया रिप्लेस

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलेगी भारत की B टीम, एक साथ 15 खिलाड़ियों का इंटरनेशनल ‘डेब्यू’

shikhar dhawan team india Ayesha Mukherjee