RR vs PBKS: पंजाब किंग्स पर भारी पड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, आंकड़े दे रहे हैं गंवाई, देखें रोमांचक रिकॉर्ड्स

Published - 17 May 2025, 06:05 PM | Updated - 17 May 2025, 06:06 PM

RR Vs PBKS

RR vs PBKS: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण दोनों देशों में खेली जा रही अपनी-अपनी लीग को एक सप्ताह के लिए स्थगित करना पड़ा था। जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उस समय पाकिस्तान में खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग को ताला लगाना पड़ा था तो भारत में खेली जा रही इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था।

आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) का सामना पंजाब किंग्स से होगा। एक तरफ आरआर प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है तो पंजाब के कप्तान चाहेंगे कि वह यह मुकाबला जीतकर दो अंक के साथ 16 अंकों तक पहुंच जाए। इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले चलिए आपको बताते हैं दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स।

राजस्थान का पलड़ा पंजाब पर भारी

RR Vs PBKS

भले ही यह साल राजस्थान रॉयल्स (RR vs PBKS) के पक्ष में नहीं गया है, लेकिन राजस्थान बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में पिंक आर्मी का ही भारी रहा है। आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 17 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है तो 12 मैच में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। हेड टू हेड में साफ तौर पर राजस्थान (RR vs PBKS) का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है।

खास बात यह है कि इस सीजन पंजाब बनाम राजस्थान का मुकाबला दूसरी बार होगा क्योंकि इससे पहले मुल्लांपुर में खेले गए मैच में संजू एंड कंपनी ने अय्यर की आर्मी को 50 रन से रौंद दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि अय्यर इस सीजन मिली हार का बदला लेने में कामयाब रहते हैं या फिर राजस्थान दो अंक हासिल करके जयपुर सिटी को जीत का तोहफा देकर जाते हैं।

RR vs PBKS में पिछले पांच मैचों में कौन आगे?

राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच अंतिम 5 मुकाबलों के रिकॉर्ड्स की बात करें तो यहां पर भी राजस्थान का ही पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। पिछले पांच मुकाबलों में से 3 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है तो दो मैच पंजाब किंग्स के पक्ष में गए हैं। वहीं, पंजाब किंग्स ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में सिर्फ 1 बार हराया तो 5 बार पंजाब से हार का सामना करना पड़ा है।

राजस्थान बिगाड़ सकती है खेल

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स मौजूदा अंक तालिका में फिलहाल 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है तो उनके 3 मुकाबले अभी भी शेष हैं। अगर अय्यर एंड कंपनी राजस्थान को हराकर दो अंक हासिल करने से चूक जाते हैं तो ऐसे में उनका टॉप दो स्थान पर जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। वहीं, दूसरी तरफ राजस्थान की नजर ये मुकाबला जीतकर सम्मानजनक स्थान पर यह टूर्नामेंट समाप्त करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- RR vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ वापसी कर सकते हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, इस युवा खिलाड़ी का कटेगा पत्ता, देखें प्लेइंग XI

ये भी पढ़ें- RCB और CSK के फैन्स के बीच हुई तीखी झड़प पर Robin Uthappa ने जताई चिंता, स्टेडियम के बाहर धोनी की जर्सी बैन होने से दुखी

Tagged:

rajasthan royals IPL 2025 PUNJAB KINGS RR vs PBKS