रियान पराग का हवसी चेहरा आया बाहर, इन 2 बॉलीवुड एक्ट्रेस पर रखते हैं बुरी नजर, ऐसे हुए खुलासा
By Rubin Ahmad
Published - 28 May 2024, 06:01 AM

Table of Contents
Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स के युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) ने आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से दनादन रने देखने को मिले. उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से RR को कई मैच जीताए. लेकिन, इस बीच सोशल मीडिया पर रियान पराग की यूट्यूब हिस्ट्री वायरल हो रही है. जिसमें वह बॉलीवुड की होट्स हीरोइन के फोटो सर्च कर रहे हैं. उन्होंने नाम सर्च करने के से पहले Hot शब्द का प्रयोग किया. जिसके बाद वह सोशल मीडिया में लाइमलाइट में आ गए हैं.
Riyan Parag की सर्च हिस्ट्री हुई लीक
- रियान पराग (Riyan Parag) ने IPL 2024 में अपनी बैटिंग से फैंस का दिल जीत लिया. उन्होंने इस साल 15 मुकाबले खेले.
- जिसमें 52.09 की औसत 573 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक भी देखने को मिले.
- लेकिन, उनकी एक हरकत ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है. दरअसल, मामला यह कि उनकी यूट्यूब की सर्च हिस्ट्री से जुड़ा है जो वायरल हो गई.
- हैरत की बात यह की उन्होंने बॉलीवुड की हसीनाओं को सर्च करने से पहले HOT लिखा. जिसके बाद उनकी जमकर किरकिरी हो रही है.
Hot शब्द का लगाकर इन हीरोइन को किया सर्च
- वीडियो में रियान पराग (Riyan Parag) को सर्च करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनकी पिछली सारी सर्च हिस्ट्री भी सुर्खियों में आ गई.
- जिसमें उन्होंने सर्च करते हुए लिखा, सारा अली हॉट, अनन्या हॉट, एक पर यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि यह रियान पराग की यूट्यूब (YT) सर्च हिस्ट्री है.
फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक
- रियान पराग की सर्च हिस्ट्री सामने आने के बाद वह ट्रेंड में आ गए हैं. फैंस उनकी इस वीडियों के सामने आने के बाद जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
- एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ''भाई जवानी से बाहर आ रहा है''....दूसरे यूजर ने लिखा, ''इन सब चीजों के चक्कर में पड़ करियर खराब हो जाएगा. रियान भाई अपने क्रिकेट पर फोकस करो''.
- फैंस लगातार प्रतिक्रिया देकर रियान पराग की खींचाई कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो आया सामने...
"Ananya Pandey hot"
— Bish (@Duk3Nukem_) May 27, 2024
"Sara Ali Khan hot"
Riyan parag YT search history 😭 pic.twitter.com/iAf1rCljUl
Tagged:
IPL 2024 rr Riyan Parag