PBKS vs MI मैच के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव, इस दिन यहां खेला जाएगा मैच

Published - 08 May 2025, 06:18 PM | Updated - 08 May 2025, 06:48 PM

PBKS Vs MI

PBKS vs MI: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग पर पड़ता दिखाई दे रहा है। बोर्ड्स इन दोनों ही लीग के शेड्यूल में आचनक बदलाव करना पड़ा है। इस बीच पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) मैच को लेकर भी बड़ी खबर सामने आई है। भिड़ंत से दो दिन पहले बीसीसीआई ने अपना स्थान बदल दिया है। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि अब ये मैच कब और कहां खेला जाएगा?

PBKS vs MI मैच के वेन्यू में हुआ बदलाव

PBKS vs MI: Pbks Team Ipl 2025

11 मई को पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 61वां मुकाबला खेला जाना है। इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम को दी गई थी। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत सरकार ने धर्मशाला, जम्मू और चंडीगढ़ सहित कई हवाई अड्डों को बंद कर दिया है। इसलिए हार्दिक पंड्या एंड कंपनी 7 मई को धर्मशाला नहीं पहुंच सकी। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) से PBKS vs MI मैच को आयोजित कराने का अनुरोध किया।

यहां खेला जाएगा PBKS vs MI मैच

गौरतलब यह है कि 11 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) मैच खेला जाएगा। इसके अलावा आठ मई की शाम तक एमआई टीम वेन्यू पर भी पहुंच जाएगी। इस मैच की मेजबानी की पुष्टि करते हुए गुजरात क्रिकेट संघ के सचिव अनिल पटेल ने बताया कि, “बीसीसीआई ने हमसे अनुरोध किया था जो हमने स्वीकार कर लिया। मुंबई की टीम आज शाम यहां पहुंच रही है और पंजाब की यात्रा के कार्यक्रम के बारे में बाद में पता चलेगा।”

इस वजह से चुना गया अहमदाबाद

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच इस मैच को पहले मुंबई में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा था। लेकिन बीसीसीआई ने दोनों टीमों के लिए वेन्यू को न्यूट्रल बनाए रखने के लिहाज से अहमदाबाद को चुना। इसके अलावा भारतीय बोर्ड का मानना है कि घरेलू मैदान का फायदा नहीं उठाने दे सकते हैं। बता दें कि वीरवार को पंजाब किंग्स धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स का सामना करने वाली है। पॉइंट्स टेबल के टॉप-1 पर पहुंचने के लिए श्रेयस अय्यर एंड कंपनी का ये मैच जीतना बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें: गिल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को BCCI बनाने जा रही टेस्ट कप्तान! Rohit Sharma की कमी करेगा पूरी, उपकप्तान का नाम भी तय

यह भी पढ़ें: प्ले-ऑफ से बाहर होते ही राजस्थान रॉयल्स को लगा एक और झटका, CSK से भिड़ंत से पहले टीम से बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी

Tagged:

shreyas iyer Mumbai Indians IPL 2025 PBKS vs MI