मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सदियों पुराना रिकॉर्ड, 33 साल बाद रचा ऐसा नामुमकिन इतिहास

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Musheer Khan ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का सदियों पुराना रिकॉर्ड, 33 साल बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने 

Musheer Khan: दिलीप ट्रॉफी 2024 (Duleep Trophy 2024) में सरफराज रान के छोटे भाई मुशीर खान (Musheer Khan) ने कमाल की बल्लेबाजी की. जहां उनकी टीम में कप्तान अभिमन्यु ईश्नवरन, यशस्वी जायसवाल और पंत जैसे खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए तो वहीं दूसरी ओर मुशीर खान के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. उन्होंने अपनी इस पारी के दम पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलर का सदियों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और ऐसा करने वाले 2 दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

Musheer Khan ने पहले ही दिन ठोक दिया शतक

  • दिलीप ट्रॉफी 2024 में पहला मैच इंडिया ए और इंडिया बी (India A vs India B) के बीच खेला गया.
  • इंडिया बी का पतिनिधित्व कर रहे मुशीर खान (Musheer Khan) ने पहले ही दिन कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया.
  • मुशीर ने पहले ही दिन तीसरे सेशन में अपना शतक पूरा किया. हालांकि, वह दूसरे दिन तेजी से रन बनाने के चक्कर में 181 रनों पर आउट हो गए.
  • इसी के साथ उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का पुराना रिकॉर्ड छोड़ दिया.

मुशीर खान ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

  • मुशीर खान (Musheer Khan) ने दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच में शतक लगाने का करिश्मा कर दिखाया.
  • उन्होंने 181 रनों की धमाकेदार पारी खेली. मुशीर की यह पारी किसी डेब्यू मैच में बनाया सर्वोच्चय तीसरा बडा स्कोर है.
  • इससे पहले इसस पहले सचिन तेंदुलकर ने साल 1991 में गुवाहाटी में ईस्ट जोन के खिलाफ वेस्ट जोन के विरूद्ध 159 रन की पारी खेली थी.
  • इसी के साथ मुशीर ने सचिन का 33 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मगर, मुशीर दोहरा शतक लगाने से चूक गए.
  • क्योंकि, यश ढुल और बाबा अपराजित ने दोहरा शतक बनाया. जिसकी जह से मुशीर 181 रनों की पारी खेलकर तीसरे स्थान पर हैं.

मुशीर ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया

  • एक समय था कि इंडिया ए की टीम 80 रनों के स्कोर आधी पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन, लेकिन मुशीर खान (Musheer Khan) की पिच पर खूंटा गाड़कर खड़े रहे. उनकी पारी के दम पर इंडिया ए की टीम ने 10 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए. वहीं खबर लिखे जाने तक इंडिया ए ने 2 विकेट के नुकसान पर दूसरे दिन 79 रन बनाए लिए हैं.

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड ने रची बड़ी साजिश, टीम इंडिया के इस दिग्गज को बनाया बैटिंग कोच

Sachin Tendulakar Musheer Khan duleep trophy 2024 India A vs India B