पहले छीनी कप्तानी अब मुंबई इंडियंस ने कर दी रोहित शर्मा की बेइज्जती, वायरल ट्वीट से खौल जाएगा फैंस का खून 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
पहले छीनी कप्तानी अब मुंबई इंडियंस ने कर दी Rohit Sharma की बेइज्जती, वायरल ट्वीट से खौल जाएगा फैंस का खून 

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. नीलामी से पहले और ट्रेड विंडो बंद होने के बाद मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटाते हुए हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त किया था.

मुंबई के इस फैसले का फैंस ने जमकर विरोध किया था और सोशल मीडिया पर टीम को काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. टीम के फॉलोवर्स में बड़ी गिरावट देखी गई. हालांकि इस मुद्दे पर रोहित ने अबतक चुप्पी साध रखी है लेकिन मुंबई शायद अपने पूर्व कप्तान को बेइज्जत करने का इरादा बना चुकी है. इसका अंदाज टीम के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज के एक पोस्ट से लगता है.

मुंबई इंडियंस ने Rohit Sharma को किया अपमानित

Rohit Sharma (19) Rohit Sharma

हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में 16 सदस्यीय टीम की घोषणा हुई. मुंबई इंडियंस ने इस खबर को अपने सोशल मीडिया पर डाला लेकिन जो तरीका उन्होंने चुना वो रोहित शर्मा फैंस या फिर क्रिकेट फैंस को हैरान करना वाला है.

किसी भी टीम से जुड़ी कोई खबर या तस्वीर पोस्ट की जाती है तो उसमें कप्तान को सबसे पहले अहमियत दी जाती है उसके बाद दूसरे खिलाड़ियों को लेकिन एमआई की पोस्ट में टीम इंडिया स्कवॉड के साथ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह की तस्वीर है. रोहित शर्मा तस्वीर से ही गायब हैं. ये तस्वीर इस बात का इशारा है कि मुंबई रोहित को अपमानित करना चाहती है.

कब चुप्पी तोडे़ंगे रोहित शर्मा?

Rohit Sharma Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाए जाने के बाद फैंस, क्रिकेटर्स, क्रिकेट विशेषज्ञों के हजारों कमेंट्स आए हैं लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तरफ से कई कमेंट नहीं आया है. उनके फैंस बस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि कप्तान इस मामले में क्या फैसला लेते हैं. क्या वे ट्रेड विंडो के माध्यम से किसी दूसरी टीम का हिस्सा बनेंगे या IPL 2024 से बाहर रहेंगे या फिर मुंबई इंडियंस से ही बतौर खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे.

टीम को ब्रांड बनाने में बड़ा योगदान

Rohit Sharma (21) Rohit Sharma

मुंबई इंडियंस को IPL की सबसे तगड़ी और मजबूत टीम के साथ ही एक ब्रांड के रुप में तब्दिल करने में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा योगदान रहा है. रोहित 2013 में टीम के कप्तान बने और उसी साल मुंबई पहली बार आईपीएल चैंपियन बनी.

2013 से लेकर 2023 तक 10 साल की कप्तानी में रोहित ने मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया है. धोनी और कोहली के दौर में सीएसके और आरसीबी जैसी लोकप्रियता अगर मुंबई इंडियंस की है तो इसकी वजह रोहित शर्मा ही हैं. इस बात को जानते हुए भी एमआई उनके साथ लगातार ज्यादती उस खिलाड़ी के लिए कर रही है जो 2 साल पहले अलग होकर टीम की आलोचना करता था.

ये भी पढ़ें- शिवम दुबे से पहले ये खिलाड़ी लेने आया था हार्दिक पंड्या की जगह, आज खा रहा दर बदर की ठोकरें

ये भी पढ़ें- “गलती से भी उसे मत लेना”, युवराज सिंह ने रोहित शर्मा को दी सलाह, इस सीनियर खिलाड़ी को बाहर करने की उठाई मांग

Rohit Sharma Mumbai Indians