विराट कोहली और विलियमसन को पीछे छोड़ महेंद्र सिंह धोनी ने जीता ये आईसीसी का अवार्ड

Published - 28 Dec 2020, 09:45 AM

खिलाड़ी

आज के दिन आईसीसी ने इस दशक के सभी पुरस्कार दिए हैं. आईसीसी के पुरस्कार जीतने के लिए कई दिग्गज खिलाड़ी दावेदार नजर आते हैं. इस दशक के पुरस्कारों की बात करें तो फिर भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा नजर आया है. खेल भावना बनाये रखने के लिए आईसीसी ने महेंद्र सिंह धोनी को सम्मानित किया है.

विराट कोहली को पीछे छोड़ धोनी ने जीता अवार्ड

आईसीसी ने खेल भावना बनाये रखने के लिए इस दशक में हुए कुछ खास पलों और उनसे जुड़े खिलाड़ियों में से एक सम्मानित करना था. इस पुरस्कार का नाम आईसीसी ने स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट अवार्ड ऑफ़ द डेकेड रखा था. इस पुरस्कार के लिए कई दिग्गज दौड़ में थे. जिसमें भारतीय कप्तान विराट कोहली, केन विलियनसन, डेनियल विटोरी, महेला जयवर्धने, ब्रेंडन मैकुलम, मिस्बाह उल हक जैसे दिग्गज थे.

अंत में इस पुरस्कार पर भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कज्बा आया. इस पुरस्कार के लिए उन्हें 2011 में इयान बेल को दोबारा मैदान पर बुलाने के लिए सम्मानित किया गया है. जहाँ पर उन्होंने हार और जीत को बुलकर खेल भावना दिखाई थी.

इयान बेल को दोबारा बुलाया था मैदान पर

भारतीय टीम 2011 में इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी. जहाँ पर इंग्लैंड का दबदबा नजर आ रहा था. टेस्ट सीरीज के मैच में इयान बेल गलती से समझ नहीं पाए और सेशन के आखिरी गेंद पर गफलत के कारण रन आउट हो गये. दरअसल वो क्रीज से बाहर गये थे और उन्हें लगा की सेशन खत्म हो गया है.

हालाँकि उसी समय वो रन आउट हो गये. जिसके बाद उन्होंने अंपायर से बात की जिसके बाद मैच रेफरी ने धोनी से चर्चा की. उस समय खेल भावना का ध्यान रखते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने इयान बेल को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए बुला लिया था.

क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं अब महेंद्र सिंह धोनी

पिछले दशक में अपने खेल से अभी का दिल जीतने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. हालाँकि उसके बाद वो आईपीएल 2020 में खेलते हुए नजर आयें थे. अब आईपीएल के अगले सीजन में भी वो खेलते हुए नजर आने वाले हैं.

Tagged:

विराट कोहली आईसीसी महेंद्र सिंह धोनी इयान बेल