एमएस धोनी को अपनों ने ही लूटा, गैरो में कहां दम था, KKR में घुसकर CSK के हार का विलेन बने थाला के ये 3 दोस्त
Published - 12 Apr 2025, 07:44 AM

Table of Contents
आईपीएल के 18वें एडिशन में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) कप्तानी करते दिखाई दिए। लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। सीएसके को सीजन में पांचवीं हार मिली है। केकेआर के खिलाफ सीएसके पूरी तरह से फ्लॉप रही, जिसका वजह थाला के ही तीन जिगरी निकले। धोनी की कप्तानी में सीएसके फैंस टीम की वापसी की उम्मीद कर रहे थे। लेकिन टीम को सीजन की 5वीं हार मिल गई। मैच के बाद विरोधी टीम के कप्तान ने भी खुले शब्दों में इस बात को माना कि धोनी के अपनों ने ही उन्हें हार स्वाद चखाया।
MS Dhoni के ये 3 जिगरी बने, हार की वजह
आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार हार का सामना करना पड़ा रहा है। सीजन के 25वें मैच में केकेआर के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) एक बार फिर से कप्तानी करते दिखाई दिए। फैंस को उम्मीद थी कि धोनी की कप्तानी में सीएसके कमबैक करेंगी, लेकिन हुआ बिल्कुल उल्टा। सीएसके को सीजन में लगातार पांचवी हार मिली। सीएसके को हराने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जीत पर बात करते हुए कहा कि रहाणे, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो सीएसके के लिए खेले हैं, वो परिस्थितियों से पूरी तरह से वाकिफ हैं। जिससे उन्हें मैच में मदद मिली। अजिंक्य रहाणे ने कहा कि
'हमारे पास अपनी योजनाएं थीं। मैं पिछले दो सालों से यहां खेल रहा हूं, मोईन भी खेल रहा है। डीजे (ड्वेन ब्रावो) भी परिस्थितियों से वाकिफ है। मोईन ने अच्छा खेला सिर्फ एक मैच खेलना और फिर बाहर हो जाना, और फिर वापस आना कभी भी आसान नहीं होता।'
तीनों दिग्गज रहे हैं CSK का हिस्सा
अजिंक्य रहाणे, मोईन अली और ड्वेन ब्रावो लगातार सीएसके का हिस्सा रहे हैं। रहाणे ने अपने पिछले दोनों सीजन सीएसके के साथ ही खेले हैं। उन्होंने साल 2023 में सीएसके के लिए 14 मैच में 326 रन बनाए थे और साल 2024 में 13 मैच में 242 रन जड़़े थे। उन्होंने सीएसके के लिए दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं। वहीं, मोईन अली पिछले 4 सीजन से सीएसके का हिस्सा रहे हैं।
मौजूदा समय में उन्हें सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका ही मिला है, लेकिन कप्तान रहाणे ने उन्हें सीएसके खिलाफ प्लेइंग-11 में जगह दी। उन्होंने सीएसके के लिए 4 सीजन में 25 विकेट लेने के साथ ही 853 रन बनाए हैं। अगर ड्वेन ब्रावो के बारे में बात करें, तो वो आईपीएल में 10 सीजन सीएसके के साथ रहे हैं। इसी सीजन उन्होंने सीएसके की कोचिंग छोड़कर वो केकेआर के मेंटोर बने हैं।
MS Dhoni की कप्तानी में मिली टीम को हार
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। टीम को मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले मैच में जीत मिली थी, लेकिन इसके बाद से टीम को लगातार हार मिली है। धोनी को टीम के 6वें मैच से कप्तानी मिली, लेकिन केकेआर ने सीएसके को 8 विकेट से हराया। मैच की बात करें, तो धोनी (MS Dhoni) द्वारा टॉस हराने के बाद सीएसके पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जहां पर टीम ने 103 रन 9 विकेट के नुकसान पर बनाए। टीम के 6 खिलाड़ी सिंगल डिजिट पर ही आउट हो गए। फिर केकेआर ने आसानी से लक्ष्य हासिल करने के बाद 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर