Ruturaj Gaikwad: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें एडिशन में एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रुतुराज गायकवाड़ इंजरी की वजह से पूरे सीजन के लिए टीम से बाहर हो गए हैं। जिसके बाद अब उनका रिप्लेसमेंट टीम में जल्द शामिल किया जा सकता है। उनकी जगह पर टीम में शामिल होने के लिए तीन खूंखार खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। जिसमें एक बल्लेबाज तो ताबड़तोड़ बैटिंग के मामले में केएल राहुल का जोड़ीदार रह चुका है और 2 हजार से ज्यादा रन भी बना चुका है।
Ruturaj Gaikwad को रिप्लेस करने के लिए सामने आए इन 3 खिलाड़ियों के नाम
पृथ्वी शॉ
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/12/pxBrLsvdhg0MtZEE3bSq.png)
युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का नाम रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को रिप्लेस करने के मामले में सबसे आगे चल रहा है। वो आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 75 लाख बेस प्राइज होने के बाद भी अनसोल्ड रह गए थे। जिसके बाद अब खिलाड़ी को लीग में मौका मिल सकता है, धोनी उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। वो साल 2018 से लगातार दिल्ली कैपिटल्स का ही हिस्सा रहे हैं। जहां पर खिलाड़ी ने 79 मैच खेले हैं और 1283 रन बनाए हैं। इसमें 14 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। खिलाड़ी का बेस्ट स्कोर 99 रहा है।
मयंक अग्रवाल
सीएसक में रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह लेने के लिए मयंक अग्रवाल का नाम भी सामने आ रहा है। मयंक आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन उनका आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा रहा है। ऐसे में धोनी अपनी टीम में रुतुराज की जगह उन्हें मौका दे सकते हैं। बल्लेबाज ने लीग की 5 टीमों से साथ खेलते हुए कुल 127 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं। जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 133 का रहा है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 13 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। खिलाड़ी ने केएल राहुल के साथ खेलते हुए कई मैचों में टीम को अच्छी शुरुआत दी है, जिसकी मौजूदा समय में टीम को दरकार है।
उर्विल पटेल
रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की जगह टीम में शामिल होने वाले खिलाड़ियों के ऑप्शन में उर्विल पटेल का नाम भी शामिल है। गुजरात के खिलाड़ी उर्विल पटेल को साल 2023 में गुजरात टाइटंस टीम ने 20 लाख की कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा था। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। इस बार वो 30 लाख की कीमत के साथ ऑक्शन में आए थे, लेकिन उन्हें खरीदने में किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। उर्विल ने इसके बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। माना जा रहा है कि उर्विल भी रुतुराज का एक ऑप्शन हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रूतुराज गायकवाड़ को रिप्लेस करेगा धोनी का फेवरेट चेला! दिन-रात करता है पार्टी, IPL 2025 के बीच होने जा रही CSK में एंट्री