जिसने आत्महत्या करने से बचाया, उसी की मोहम्मद शमी ने खोदी कब्र, तस्वीरें देख कांप जाएगी आपकी रूह

Published - 25 Aug 2023, 04:42 AM

Mohammed Shami dug a grave for his father after his death

Mohammed Shami: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अपने दम पर भारत को कई मैच जिताए हैं. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण की कमर तोड़ सकते हैं. आपको बता दें कि अगर वह अपनी लय में हैं तो किसी भी बल्लेबाज के लिए मैदान पर टिके रहना बेहद मुश्किल होता है. वह अपनी सीम बॉलिंग से मैच का पासा पलट देते हैं. ऐसी शानदार गेंदबाजी के लिए टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने काफी मेहनत की है. हालाँकि, इस गेंदबाज़ी जीवन में एक दर्दनाक पल भी आया जब उन्हें कब्र तक खोदनी पड़ी.

Mohammed Shami ने खुद खोदी थी अपने पिता की कब्र

 Mohammed Shami , team india

दरअसल, साल 2017 में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने तौसीफ अली के कारण अपने पिता को खो दिया था. इसके बाद शमी काफी टूट गए थे. उन्होंने अपने पिता के निधन के दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसमें वो खुद पिता की कब्र खोदते नजर आ रहे हैं. शमी ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए भावुक अंदाज में लिखा था कि, "वह पल हर किसी के लिए बहुत मुश्किल होता है जब भी कोई अपने पिता की कब्र खोदता है या बनाता है." आपको बता दें कि शमी को ये फोटो उनके एक फैन ने भेजी थी.

खुदखुशी करने से शमी को पिता ने बचाया था

Mohammed Shami (4)

जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के पिता का निधन हो गया था. उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन काफी इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका. शमी के लिए उनके पिता सिर्फ पिता नहीं बल्कि आदर्श और गुरु थे. कई मौकों पर अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पिता को दिया है. उन्होंने कई बार अपने पिता के संघर्ष और समर्थन के बारे में भी बात की. एक बार उन्होंने बताया था कि उनकी जिंदगी में 3 बार ऐसे मौके आए जब उन्होंने आत्महत्या करने की कोशिश की। अगर उन्हें परिवार का साथ नहीं मिलता तो वे यहां तक नहीं पहुंच पाते.

मोहम्मद शमी का ऐसा है करियर

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 64 टेस्ट, 90 वनडे और 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 बार फाइव विकेट हॉल (एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट) लिए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 25.98 की औसत से 162 विकेट लिए हैं। इसके अलावा शमी ने टी20 इंटरनेशनल में 29.62 की औसत से 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.94 की रही.

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, कुलदीप-सूर्या-केएल हुए बाहर, चहल-संजू को मिला मौका

Tagged:

team india Mohammed Shami