वर्ल्ड कप 2023 के लिए अचानक हुआ 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, कुलदीप-सूर्या-केएल हुए बाहर, चहल-संजू को मिला मौका

Published - 23 Aug 2023, 10:53 AM

World Cup 2023 के लिए अचानक हुआ 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, कुलदीप-सूर्या-केएल हुआ बाहर, चहल-संजू...

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. वहीं टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को होगा. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों को 5 सितंबर तक अपनी टीम की घोषणा करनी है.

तब तक भारतीय टीम भी अपनी टीम की घोषणा कर देगी. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि इस मेगा इवेंट को लेकर भारत की 15 सदस्यीय टीम कैसी हो सकती है.

बीसीसीआई ने एशिया कप के लिए Team India का ऐलान कर दिया है

Asia Cup 2023 की टीम ऐलान के साथ ही चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, अब सिर्फ ये 16 खिलाड़ी लेंगे टूर्नामेंट में हिस्सा
Asia Cup 2023 की टीम

मालूम हो कि एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India) की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. बीसीसीआई ने सोमवार को आगामी टूर्नामेंट के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व में 18 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया . 17 मैन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जबकि 1 खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा के बाद. वर्ल्ड कप के लिए भी लगभग ऐसी ही टीम होगी. इन 17 खिलाड़ियों में से किन्हीं 2 खिलाड़ियों को टीम हटा दिया जाएगा .

रोहित शर्मा और अजिता अगरकर ने कहा

हालाँकि ऐसा नहीं है विश्व कप के लिए टीम इंडिया में कुछ अन्य खिलाड़ी भी हो सकते हैं. इसका अंदाजा रोहित शर्मा और अजित अगरकर के उस बयान से लगाया जा सकता है, जो उन्होंने एशिया कप 2023 टीम (Team India)के ऐलान के वक्त दिया था. उस वक्त रोहित शर्मा और अजिता अगरकर ने कहा था कि जिन खिलाड़ियों का एशिया कप के लिए चयन नहीं हुआ है. ऐसा नहीं है कि उनके लिए विश्व कप के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. उनका चयन विश्व कप के लिए भी हो सकता है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना होगा नहीं तो वर्ल्ड कप के लिए टीम से उनका पत्ता कट सकता है.

युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन को मिल सकता है बड़ा मौका

इन खिलाड़ियों में कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल शामिल हैं. आने वाले इन तीनों टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाना होगा. अगर ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे तो संभव है कि इन्हें 2023 वर्ल्ड कप टीम (Team India) से बाहर कर दिया जाए. उनकी जगह युजवेंद्र चहल और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन हाल ही में शानदार रहा है. ऐसे में उनके टीम इंडिया में चुने जाने की काफी संभावना है. इसके अलावा अगर वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की बात करें तो वह कुछ इस तरह हो सकती है.

वर्ल्ड कप 2023 के लिए Team India की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, इशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें : इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय टेस्ट टीम का ऐलान, जसप्रीत बुमराह बने कप्तान, रोहित समेत इन 5 सीनियर खिलाड़ियों की हुई छुट्टी

Tagged:

team india World Cup 2023 Yuzvendra Chahal Sanju Samson