Mitchell Johnson ने भारत के खिलाफ उगला जहर, बोले - पैसे से भी ज्यादा जरूरी..."

Published - 16 May 2025, 12:16 PM

Mitchell Johnson Urges Overseas Stars Not To Return To India Said Lives More Important

Mitchell Johnson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने वाली है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते टूर्नामेंट को रोक दिया गया था। लेकिन अब फिर से 18वें सीजन को शुरू किया जा रहा है। जिसके लिए विदेशी खिलाड़ी वापस आ चुके हैं। लेकिन अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिशेल जॉनसन ने आईपीएल में वापसी को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि पैसों से भी ज्यादा जरुरी जिंदगी होती है।

Mitchell Johnson ने IPL के खिलाफ कह दी बड़ी बात

Mitchell Johnson Urges Overseas Stars Not To Return To India Said Lives More Important 1

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व खिलाड़ी मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने आईपीएल में दोबारा शामिल होने को लेकर बड़ी बात कही है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियन के एक कॉलम में दिग्गज ने कहा है कि भारत में वापस जाकर खेलने का फैसला आसान नहीं है। लेकिन पैसे से ज्यादा जरुरी जीवन और सुरक्षा होती है। मिशेल जॉनसन ने कहा कि 'अगर मुझे फैसला करना हो कि भारत वापस जाकर टूर्नामेंट खत्म करना है या नहीं, तो ये एक आसान निर्णय होगा। मेरी ओर से ना है। जीवन और सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, चेक से भुगतान नहीं। सिर्फ आईपीएल ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान सुपर लीग भी ऐसी ही नाव में है, जहां लीग की बहाली के लिए विदेशी सितारों की वापसी एक चुनौती बन गई है'।

आगे उन्होंने कहा कि 'ये एक व्यक्तिगत निर्णय है। किसी को भी वापस जाने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए या दबाव महसूस नहीं करना चाहिए, भले ही आईपीएल और पाकिस्तान सुपर लीग, जिसे भी रोक दिया गया है, इसके लिए कड़ी मेहनत करें। दोनों टूर्नामेंट को अभी समाप्त कर देना चाहिए या आगे बढ़ने पर विचार करना चाहिए, जो तब एक बड़ा वित्तीय मुद्दा बन जाता है।'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया IPL में वापसी को लेकर क्या कहा?

मिशेल जॉनसन (Mitchell Johnson) ने भले भी खिलाड़ियों के दोबारा भारत में वापसी को लेकर सवाल खड़ा किया हो। लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी खिलाड़ियों को अपना फैसला खुद लेने की बात कही है। बोर्ड की ओर से साफ किया गया है कि जो भी खिलाड़ी वापसी करना चाहते हैं, वो अपना पर्सनल डिसीजन ले सकते हैँ। जिसके बाद तमाम खिलाड़ी भारत आ चुके हैं।

17 मई से दोबारा शुरू होगा IPL

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते रोका गया था। 8 मई को धर्मशाला में खेले जा रहे पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के मैच में बीच में ही रोक दिया गया था। जिसके बाद अगले दिन ही टूर्नामेंट के एक हफ्ते तक स्थगित होने की बात भी कही जा रही थी। अब बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें 17 मई से इसकी दोबारा शुरुआत होगी और 3 जून को फाइनल खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- आईपीएल 2025 दोबारा शुरु होने पर खुशी से झूमा ये विदेशी खिलाड़ी, ग्राउंड का वीडियो हुआ वायरल9

Tagged:

IPL 2025 Cricket Australia mitchell johnson