Shubman Gill का करियर 1 झटके में खत्म कर सकता है ये ओपनर, रोहित शर्मा की वजह से खा रहा है दर ब दर की ठोकर
Shubman Gill का करियर 1 झटके में खत्म कर सकता है ये ओपनर, रोहित शर्मा की वजह से खा रहा है दर ब दर की ठोकर

Shubman Gill:  पिछली कई टेस्ट पारियों से फ्लॉप होने के बाद शुभमन गिल का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच की दूसरी पारी में चला. उन्होंने इस मैच में शतक जमाया था. लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा, गिल को मौका दे रहे थे, जबकि उनकी जगह एक घातक बल्लेबाज़ को मौका दिया जा सकता था, जो भारत के लिए टेस्ट फॉर्मेट में दो दोहरा शतक के अलावा कई मैच विनिंग पारियां खेल चुका हैं. उसका बल्ला इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2023-24 में भी गरज रहा है.

Shubman Gill की जगह मिलना चाहिए था मौका

शुभमन गिल का करियर 1 झटके में खत्म कर सकता है ये ओपनर, रोहित शर्मा की वजह से खा रहा है दर ब दर की ठोकर

दरअसल शुभमन गिल (Shubman Gill )अपनी पिछली 12 टेस्ट पारियों से फ्लॉप हो रहे थे और उन्होंने अपनी 13वीं पारी में शतक जमाया था, जबकि शुभमन, जब खराब फॉर्म से जूझ रहें तो उनकी जगह पर मयंक अग्रवाल को मौका दिया जा सकता था. मयंक लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बावजूद भी उन्हें कप्तान रोहित शर्मा मौका नहीं दे रहे हैं. मयंक इन दिनों भी खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपना जलवा दिखा चुके हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

शुभमन गिल का करियर 1 झटके में खत्म कर सकता है ये ओपनर, रोहित शर्मा की वजह से खा रहा है दर ब दर की ठोकर

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)ने अब तक खेले गए 4 मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की है. वे अब तक 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ शानदार 109 रनों की पारी खेली थी, जबकि गोवा के खिलाफ भी उन्होंने 114 रन बनाए थे, वहीं अपने आखिरी मैच में घातक बल्लेबाज़ ने त्रिपुरा के खिलाफ 51 रनों को अपने नाम किया था. उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय टीम मैनेजमेंट मयंक को नज़रअंदाज़ कर रहा हैं, जबकि वह गिल की जगह पर शामिल हो सकते थे.

2022-23 में बनाए सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल का करियर 1 झटके में खत्म कर सकता है ये ओपनर, रोहित शर्मा की वजह से खा रहा है दर ब दर की ठोकर

रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने खेले गए 9 मैच की 13 पारियों में 82.50 की औसत के साथ 9990 रनों को अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने 3 शतक के अलावा 6 अर्धशतक ठोके. भारत के लिए उन्होंने आखिरी टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ मार्च 2022 में खेला था. इसके बाद वे अब तक वापसी नहीं कर पाए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2019 में 215, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में ही 243 रनों की शानदार पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: बाबर की जगह विराट कोहली को बेस्ट कहने पर ट्रोल हुआ था ये पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में करेगा वापसी

ये भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा