ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG का सपना होगा पूरा, प्लेइंग-XI में इन धुरंधर को मिलेगा मौका, बदल देंगे लखनऊ की किस्मत

Published - 20 Mar 2025, 07:40 AM

ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG का सपना होगा पूरा, प्लेइंग-XI में इन धुरंधर को मिलेगा मौका जो बदल देंगे ल...
ऋषभ पंत की कप्तानी में LSG का सपना होगा पूरा, प्लेइंग-XI में इन धुरंधर को मिलेगा मौका जो बदल देंगे लखनऊ की किस्मत Photograph: (Google Images)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अपने टूर्नामेंट का आगाज 25 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. स्टार खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली के खिलाफ लखनऊ के लिए कैप्टेंसी करते हुए नजर आएंगे. उससे पहले एलएसजी की प्लेइंग-XI क्या होगी. उस पर सभी की निगाहें रहने वाली है. आइए आप दिल्ली के फैन हो तो हम आपको बताते हैं दिल्ली किन संभावित 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतर सकती है ?

एडेन मार्कराम के साथ ओपनिंग में उतर सकते हैं ऋषभ पंत

एडेन मार्कराम के साथ ओपनिंग में उतर सकते हैं ऋषभ पंत
एडेन मार्कराम के साथ ओपनिंग में उतर सकते हैं ऋषभ पंत Photograph: ( Google Image )

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ियों में एक है. उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) संजीव गोयनका ने 27 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाकर खरीदा. ऐसे में पंत के दिमाग में भी यह इन चीजे को केर दबाब जरूर होगा, लेकिन, ऋषभ पंत प्रेश को अच्छी तरह से हेंडल करन के लिए जाने जाते हैं. इस बार आईपीएल में उनका रोल अलग देखने को मिल सकता है. साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मार्कराम के साथ पारी की शुरूआत कर सकते हैं. हालांकि, पंत नेटी20 प्रारूप में ओपनिंग नहीं की है. लेकिन, वह इस रोल को बूखबी निभा सकते हैं.

मध्य क्रम में निकोलस पूरन समेत ये 3 खिलाड़ी संभाल सकते हैं मोर्चा

मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को बैटिंग करते हुए देखा जा सकता है. पिछले साल टीम का प्रदर्शन भले अच्छा न रहा हो. लेकिन, पूरन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 14 मुकाबलों में 62.38 की जबरदस्त औसत से 499 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी देखने को मिले थे. इस बार भी टीम को उनसे कुछ इसी तरह की उम्मीद होगी. इनके अलावा,आयुष बदोनी और मिशेल मार्श भी नजर आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ी पारी को बिल्ड करने में माहिर है और जरूरत पड़ने पर आक्रमाक तेवर दिखाने में भी पीछे नहीं हटते हैं.

LSG के पास है तगड़े फिनिशर, बॉलिंग युनिट भी है दमदार

टी20 में यह मायने काफी रखता है कि आप मैच का आगाज कैसा करते हैं और पारी को अंदाज किस तरह दे पाते हैं. ऐसे में टीम के पास तगड़ फिनिशर मौजूद है तो पल भर में मैच का पासा पलटने का दमखम रखते हैं. बता दें कि अब्दुल समद, डेविड मिलर और शाहबाज अहमद जैसे घातक खिलाड़ी है जो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के होश उड़ा सकते हैं. वहीं गेंदबाजी का जिम्मा रवि बिश्नोई, अवेश खान, आकाश दीप को सौंपा जा सकता है. आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित कर चुके हैं.

IPL 2025 के लिए LSG की संभावित प्लेइंग-XI:

ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, अवेश खान, आकाश दीप

यह भी पढ़े: IPL 2025 से पहले ही बिखर गई राजस्थान, संजू सैमसन 18वें सीजन से बाहर तो फ्रेंचाइजी ने इस युवा को बनाया नया कप्तान

Tagged:

rishabh pant LSG IPL 2025