रवींद्र जडेजा से भी 2 कदम आगे हैं एमएस धोनी, करोड़ों कमाने के बावजूद अपने बड़े भाई को नहीं देते फूटी कौड़ी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Ravindra Jadeja से भी 2 कदम आगे हैं धोनी, करोड़ों कमाने के बावजूद अपने बड़े भाई को नहीं देते फूटी कौड़ी

Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सुर्खियों में हैं. ये ऑलराउंडर क्रिकेट के मैदान पर किए गए प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि घरेलू झगड़े की वजह से चर्चा में है. जडेजा के पिता ने उनपर और उनकी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं जिससे उनकी छवि सार्वजनिक रुप से धूमिल हुई है. आईए जानते हैं रवींद्र जडेजा के पिता ने उनपर कौन से आरोप लगाए हैं.

Ravindra Jadeja के पिता ने लगाए आरोप

Ravindra Jadeja father Anirudhsinh Jadeja Ravindra Jadeja father Anirudhsinh Jadeja

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा है कि, 'रवींद्र शादी के दो तीन महीने बाद बदल गया. वो अपनी पत्नी के कहे अनुसार चलता है. उसके और मेरे बीच संबंध अब अच्छे नहीं हैं. वे अब अलग रहते हैं और मैं अकेले रहता हूँ. वो मुझे अपने घर नहीं बुलाता. काश मैं उसे क्रिकेटर न बनाता तो मुझे ये दिन न देखना पड़ता, मेरा बेटा मेरे पास रहता.' जडेजा एकमात्र ऐसे क्रिकेटर नहीं हैं जो अपने परिवार से दूर हो गए हैं. इस कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी का नाम भी है.

धोनी भी रवींद्र जडेजा से कम नहीं

MS Dhoni MS Dhoni

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता ने उनपर उन्हें नजरअंदाज करने का आरोप लगाया है. सीएसके में उनके कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) की कहानी भी कुछ ऐसी है. रिपोर्टों के मुताबिक बतौर क्रिकेटर दौलत शोहरत कमाने के बाद धोनी अपने उस परिवार को भूल गए जिसने उन्हें क्रिकेटर बनाने के लिए त्याग किए. खासकर धोनी और उनके बड़े भाई नरेंद्र सिंह धोनी के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हैं.

भाई को आर्थिक मदद नहीं

MS Dhoni with brother

दुनिया को पता है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) की कुल संपत्ति 1000 करोड़ से अधिक है. इसके बावजूद वे अपने बड़े भाई की आर्थिक सहायता नहीं करते हैं. खुद आलिशान जिंदगी जीने वाले धोनी के अपने बड़े भाई को उसी रांची शहर में साधारण जिंदगी जीने के लिए छोड़ चुके हैं. हाल ही में धोनी के फॉर्म हाउस से उनके भाई के साथ एक तस्वीर सामने आई थी जो इन दोनों की आर्थिक स्थिति बयां करती है.

ये भी पढे़ं- IPL 2024 से पहले गुजरात को एक और बड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज अचानक हुआ बाहर, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

ये भी पढ़ें- SA20: फाइनल में जीतकर SRH हुई मालामाल, तो हारने वाली लखनऊ पर भी हुई नोटो की बारिश, जानिए किसे मिली कितनी रकम

MS Dhoni ravindra jadeja