know the prize money of winner srh and runner up team in sa20 tournament

SA20: साउथ अफ्रीका टी 20 लीग 2024 का सफल समापन हो गया है. 10 फरवरी को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला एडन मार्कराम (Aiden Markram) की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) और केशव महाराज की कप्तानी वाली डरबन सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. सनराइजर्स ने डरबन को हराते हुए लगातार दूसरी बार खिताब जीता. आईए आपको दोनों टीमों और इवेंट के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्राइज मनी के रुप में कितनी राशि मिली इसकी जानकारी देते हैं.

SA20: सनराइजर्स की लगातार दूसरी जीत

Sunrisers Eastern Cape
Sunrisers Eastern Cape

सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और जॉर्डन हरमन के 26 गेंदों पर 42, एबेल के 34 गेंदों पर 55, कप्ताम मार्कराम के 26 गेंदों पर नाबाद 42 और ट्रिस्टन स्टब्स के 30 गेंदों पर नाबाद 56 रन की मदद से 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाए. इसके जवाब में डरबन सुपर जायंट्स 17 ओवर में 115 रन पर सिमट गई और 89 रन के बड़े अंतर से मैच हार गई. सनराइजर्स की तरफ से ऑलराउंडर मार्को यानसेन ने 5 विकेट लिए.

SA20: विजेता और उपविजेता को कितनी प्राइज मनी

Aiden Markram
Aiden Markram

साउथ अफ्रीका टी 20 लीग की विजेता रही सनराइजर्स ईस्टर्न केप को प्राइज मनी के रुप में 15.06 करोड़ की राशि दी गई. वहीं उपविजेता डरबन सुपर जायंट्स को प्राइज मनी के तौर पर 7.31 करोड़ मिले. तीसरे नंबर पर रही पार्ल रॉयल्स को 3.94 करोड़ रुपये, चौथे नंबर की जोबार्ग सुपर किंग्स को 3.47 करोड़ रुपये, पांचवें नंबर पर रही प्रीटोरिया कैपिटल्स को 1.10 करोड़ रुपये और आखिरी स्थान पर रही एमआई कैपिटल्स को 88.61 लाख रुपये इनाम के तौर पर दिए गए.

SA20: इन खिलाड़ियों पर हुई धनवर्षा

Heinrich Klaasen
Heinrich Klaasen

डरबन सुपर जायंट्स के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे. उन्हें प्राइज मनी के तौर पर 16.14 लाख रुपये दिए गए. क्लासेन ही सीजन के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज भी रहे. उन्होंने 13 मैचों में 447 रन बनाए थे. इसके बदले पुरस्कार स्वरुप उन्हें 9.23 लाख रुपये मिले. सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज ओटनिल बॉर्टमैन रहे उन्होंने 8 मैचों में 18 विकेट चटकाए. प्राइज मनी के तौर पर उन्हें भी 9.23 लाख रुपये मिले.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने अपने दोस्त को दी धोखा देने की सजा, झटके में बर्बाद कर दिया करियर, अब कभी नहीं देंगे टीम में मौका

ये भी पढ़ें- 6,6,6,6,6,6.., देवदत्त पडिक्कल ने रणजी में फिर मचाया कोहराम, 151 रनों की धमाकेदार पारी खेल खटखटाया टीम में वापसी का दरवाजा